IREDA को लेकर आने वाली है बड़ी खबर, बनाए रखें नजर, छोटे निवेशकों को खूब पसंद आ रहा है यह PSU
- Ireda Share Price: शुक्रवार को इरेडा के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर बाजार के बंद होने के समय पर 1.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 154.15 रुपये के लेवल पर था। कंपनी के शेयरों में इस हफ्ते बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। इरेडा की बोर्ड मीटिंग इसी हफ्ते है।

Ireda Share Price: शुक्रवार को इरेडा के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर बाजार के बंद होने के समय पर 1.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 154.15 रुपये के लेवल पर था। कंपनी के शेयरों में इस हफ्ते बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। इरेडा की बोर्ड मीटिंग इसी हफ्ते है। कंपनी ने बताया है कि 15 अप्रैल 2024 को बोर्ड ऑप डायरेक्टर्स की मीटिंग है। इस मीटिंग में मार्च तिमाही के रिजल्ट पर मुहर लगेगी। बता दें, सोमवार को शेयर बाजार अम्बेडकर जयंती की वजह से बंद रहेंगे।
छोटे निवेशक खुलकर लगा रहे हैं इरेडा पर दांव
इरेडा के शेयरों को लेकर छोटे निवेशकों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। कंपनी के पास अब 26 लाख से अधिक छोटे शेयरहोल्डर्स हैं। इरेडा के पास इस समय 26.48 लाख रिटेल निवेशक हैं। जिनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 20.25 प्रतिशत है। इससे पहले दिसंबर क्वार्टर में छोटे निवेशकों की संख्या 25.88 लाख (19.95 प्रतिशत) थी। बता दें, इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत है।
घरेलू म्यूचुअल फंड्स की इरेडा में हिस्सेदारी 0.23 प्रतिशत थी। दिसंबर क्वार्टर में यह हिस्सेदारी 0.28 प्रतिशत थी। एफपीआई के पास 1.75 प्रतिशत हिस्सा था। वहीं, दिसंबर क्वार्टर में यह 1.85 प्रतिशत हिस्सा था।
इरेडा ने जारी कर दिया है बिजनेस अपडेट
इस सरकारी कंपनी ने बिजनेस अपडेट दे दिया है। कंपनी ने बताया है कि मार्च क्वार्टर में कुल लोन में 27 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जनवरी से मार्च 2025 के दौरान इरेडा की तरफ से 47,453 करोड़ रुपये का लोन दिया गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में इरेडा ने 37,354 करोड़ रुपये का लोन दिया था। बता दें, पिछले एक महीने में इरेडा के शेयरों की कीमतों में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)