Axar Patel told who is the real culprit of Delhi Capitals defeat vs Mumbai Indians said we had won the match Karun Nair अक्षर पटेल ने बताया कौन है दिल्ली कैपिटल्स की हार का असली गुनहगार, बोले- हमने मैच अपने नाम कर लिया था…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Axar Patel told who is the real culprit of Delhi Capitals defeat vs Mumbai Indians said we had won the match Karun Nair

अक्षर पटेल ने बताया कौन है दिल्ली कैपिटल्स की हार का असली गुनहगार, बोले- हमने मैच अपने नाम कर लिया था…

  • अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा कि हमने मैच अपने नाम कर लिया था। मिडिल ऑर्डर में कुछ आसान आउट और खराब शॉट के चलते मैच फिसल गया। आप हर बार निचले क्रम के बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं कर सकते।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on
अक्षर पटेल ने बताया कौन है दिल्ली कैपिटल्स की हार का असली गुनहगार, बोले- हमने मैच अपने नाम कर लिया था…

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली सीजन की पहली हार का दोष बल्लेबाजों के सिर मढ़ा है। उनका कहना है कि एक स्टेज पर ऐसा लग रहा था कि उनकी टीम ने मैच जीत लिया है, मगर मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैच गंवाना पड़ा। बता दें, 205 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए करुण नायर ने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी। जब तक नायर क्रीज पर थे दिल्ली मैच में बनी हुई थी, मगर जैसे ही वह आउट हुए तो डीसी की टीम ने घुटने टेक दिए। जब नायर आउट हुए तो दिल्ली को 50 गेंदों पर 71 रनों की ही दरकार था। हालांकि पूरी टीम 19 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें:बुमराह की हुई पिटाई तो खोया आपा, करुण नायर से जा भिड़े; रोहित का रिएक्शन वायरल

अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा, “हमने मैच अपने नाम कर लिया था। मिडिल ऑर्डर में कुछ आसान आउट और खराब शॉट के चलते मैच फिसल गया। आप हर बार निचले क्रम के बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं कर सकते। ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, बस एक दिन ऐसा था। आधे मैच के दौरान हम खुश थे।”

ये भी पढ़ें:गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट होगा 17 साल का ये खिलाड़ी! मौका देने की तैयारी में धोनी

उन्होंने आगे कहा, “शुरुआत में गेंद रुक रही थी लेकिन फिर यह बेहतर हो गई। और फिर ओस ने हमारी मदद की। हमारे तीन स्पिनरों में से दो पावरप्ले और डेथ में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। कुलदीप अविश्वसनीय रूप से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से इस खेल को भूल जाना चाहिए।”

कैसा रहा दिल्ली वर्सेस मुंबई मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तिलक वर्मा के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए। तिलक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 40 तो रिकलटन ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं नमन धीर ने अंत में आकर 17 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया। इस स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए करुण नायर ने 40 गेंदों पर 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 89 रन जरूर बनाए, मगर अन्य बल्लेबाजों से साथ ना मिलने की वजह से उनकी इस शानदार पारी पर पानी फिर गया। दिल्ली की पूरी टीम 19 ओवर में 193 के स्कोर पर ढेर हो गई। करण शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |