Double murder in Sultanpur: Young man shot dead his father and elder brother सुलतानपुर में डबल मर्डर: युवक ने की पिता और बड़े भाई की गोली मारकर हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Double murder in Sultanpur: Young man shot dead his father and elder brother

सुलतानपुर में डबल मर्डर: युवक ने की पिता और बड़े भाई की गोली मारकर हत्या

  • यूपी के सुलतानपुर में रिश्ते के कत्ल का मामला सामने आया है। यहां दोहरे हत्याकांड में एक युवक ने अपने पिता और बड़े भाई की गोली मार कर हत्या कर दी है। दोनों को सीने पर गोली लगी है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर में डबल मर्डर: युवक ने की पिता और बड़े भाई की गोली मारकर हत्या

यूपी के सुलतानपुर में एक युवक ने अपने पिता व बड़े भाई की सम्पत्ति विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी। बड़ा भाई बीते सत्र में ग्राम प्रधान था। अनुसूचित जाति के लिए गांव की सीट रिजर्व होने के कारण वर्तमान ग्राम प्रधान भी उसके ही समर्थन से जीती है। गोली लगने से घायल पिता और पुत्र को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां दोनों के मौत की पुष्टि की गई। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने भी घटनास्थल करते हुए गांव में शांति बनाए रखने की अपील की है।

कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित जुडापट्टी गांव सभा मजरे सहरी निवासी 40 वर्षीय अजय कुमार यादव का अपने 70 वर्षीय पिता काशीराम और बड़े भाई 47 वर्षीय सत्य प्रकाश यादव से काफी दिनों से सड़क किनारे की जमीन पर विवाद चल रहा था। सत्य प्रकाश बीते सत्र में ग्राम प्रधान थे। प्रधानी सीट रिजर्व होने के कारण वर्तमान में अपने समर्थन से अनुसूचित जाति से प्रधान जितवाया था। वह पिता कांशीराम व तीसरे नंबर के एक भाई के साथ नया मकान बनवाकर रहते हैं। अजय यादव गांव के पुराने मकान में परिवार के साथ रहता है।

ये भी पढ़ें:मुरादाबाद डबल मर्डर: दादी-बुआ के हत्यारोपी साहिल को जेल, की थी बर्बरता

गांव वाले बताते हैं कि काशीराम की सड़क के किनारे की बेशकीमती जमीन है। उसमें अजय यादव बराबर का हिस्सा मांग रहा था। इसको लेकर काफी दिनों से विवाद था। रविवार को शाम उसने पहले गांव के नहर किनारे पिता काशीराम और उसके बाद अपने भाई पूर्व ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश को तमंचे से गोली मार दी। दोनों को सीने पर गोली लगी और उनकी व मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सक ने दोनों के मौत की पुष्टि की।