UP Moradabad Double Murder Accused Sahil Sent to Jail for Killing Grandmother and Aunt मुरादाबाद डबल मर्डर: दादी-बुआ के हत्यारोपी साहिल को जेल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बर्बरता की कहानी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Double Murder Accused Sahil Sent to Jail for Killing Grandmother and Aunt

मुरादाबाद डबल मर्डर: दादी-बुआ के हत्यारोपी साहिल को जेल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बर्बरता की कहानी

  • मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अपनी वृद्ध दादी और बुआ की हथौड़ी से हत्या करने के आरोपी साहिल शर्मा को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कई वार किए गए थे।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादSun, 30 March 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद डबल मर्डर: दादी-बुआ के हत्यारोपी साहिल को जेल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बर्बरता की कहानी

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अपनी वृद्ध दादी और बुआ की हथौड़ी से हत्या करने के आरोपी साहिल शर्मा को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दादी और बुआ उसके ही पैसे उसे नहीं दे रहीं थी, इसलिए गुस्से में मार दिया। उधर शनिवार को दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद ब्रजघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस के आजादनगर रेलवे हरथला कालोनी निवासी साहिल शर्मा अपनी दादी सरोज शर्मा (90) और बुआ वंदना शर्मा (61) के साथ रहता था। आरोपी साहिल ने शुक्रवार सुबह करीब 5:45 बजे हथौड़ी से हमला कर दादी और बुआ की हत्या कर दी थी। मामले में आरोपी साहिल को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।

विशाल ने दी नानी और मौसी को मुखाग्नि

हत्याकांड की शिकार हुई वृद्धा सरोज शर्मा और उनकी बेटी वंदना शर्मा का शव शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद आजादनगर रेलवे हरथला स्थित उनके घर पहुंचा। घर पर आवश्यक कर्मकांड करने के बाद मां-बेटी दोनों की अर्थी एक साथ उठी। दोनों का शव ब्रजघाट गंगा तट पर ले जाया गया। जहां वृद्धा सरोज शर्मा के पोते गाजियाबाद निवासी विशाल गर्ग ने उनके साथ ही अपनी मौसी वंदना शर्मा को भी मुखाग्नि दी। दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें:सौरभ हत्याकांड: साहिल 18ए और मुस्कान 12 बी बैरक नंबर में शिफ्ट,करेंगे सिलाई-खेती

पोस्टमार्टम रिपोर्ट बयां कर रही बर्बरता की कहानी

वृद्धा सरोज शर्मा और उनकी बेटी वंदना शर्मा के शव का शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार वृद्धा सरोज शर्मा के सिर और चेहरे पर हथौड़ी से हमले के चार निशान मिले हैं। उनके सिर की हड्डी टूट गई थीं। अधिक खून बहने के कारण मौत की पुष्टि हुई है। इसी तरह वंदना शर्मा के चेहरे पर दो और सिर में पांच चोट के निशान मिले हैं। उनके भी सिर और नाक के पास की हड्डी टूटी मिली।