सौरभ हत्याकांड: साहिल 18ए और मुस्कान 12 बी बैरक नंबर में शिफ्ट, करेंगे सिलाई और खेती
- मेरठ में सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान को शनिवार को मुलाहिजा बैरक से सामान्य बैरक में शिफ्ट किया गया। साहिल का नया ठिकाना 18ए और मुस्कान का 12बी बैरक रहेगा।

मेरठ में सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान को शनिवार को मुलाहिजा बैरक से सामान्य बैरक में शिफ्ट किया गया। साहिल का नया ठिकाना 18ए और मुस्कान का 12बी बैरक रहेगा। ब्रह्मपुरी के इन्दिरा नगर की मुस्कान रस्तोगी प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 19 मार्च को न्यायालय में पेश किया, जहां से से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पहले दस दिन बंदियों को जेल की मुलाहिजा बैरक में रखने का प्रावधान है। साहिल और मुस्कान को भी मुलाहिजा बैरक में रखा गया। मुस्कान बैरक नंबर 12 तो साहिल बैरक नंबर 18 में रहा। शनिवार को दस दिन पूरे हो गए। इसके बाद जेल प्रशासन ने साहिल और मुस्कान को मुख्य बैरक में अन्य बंदियों के साथ शिफ्ट कर दिया। साहिल अब बैरक नंबर 18ए में रहेगा तो मुस्कान को 12बी बैरक नंबर दी गई है।
मुस्कान सिलाई तो साहिल करेगा खेती
जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे मुस्कान और साहिल नशे की गिरफ्त से बाहर आ रहे हैं। उनकी दिनचर्या भी सुधरी है। दोनों अखबार पढ़ते हैं और शेष समय टीवी देखते हैं। अब उन्होंने जेल प्रशासन के सामने कुछ आग्रह किया है। मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई है तो साहिल ने खेती करने का आग्रह किया है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक, डा. वीरेश राज शर्मा ने कहा कि मुस्कान-साहिल मुलाहिजा बैरक से बाहर आ गए हैं। दोनों को मुख्य बैरकों में शिफ्ट किया गया है। उनकी दिनचर्या सुधरी है। मुस्कान सिलाई तो साहिल खेती करना चाहता है।
साहिल-मुस्कान का केस लड़ेंगी रेखा जैन
साहिल और मुस्कान का केस रेखा जैन लड़ेंगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से रेखा जैन को नामित किया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ के सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि सबको न्याय दिलाना विधिक प्राधिकरण की जिम्मेदारी है। धारा 12 के तहत सौरभ हत्याकांड के आरोपियों साहिल और मुस्कान को भी निशुल्क कानूनी सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि रेखा जैन चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हैं। रेखा जैन के साथ डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल नासिर अहमद और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल अम्बर सहारण, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल चंद्रिका कौशिक भी रेखा जैन को सहयोग करेंगे।