Unnao Weather Update Sudden Rainfall Damages Mango Crops and Disrupts Power Supply आंधी और बारिश से गर्मी से मिली राहत, बिजली सप्लाई ठप, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Weather Update Sudden Rainfall Damages Mango Crops and Disrupts Power Supply

आंधी और बारिश से गर्मी से मिली राहत, बिजली सप्लाई ठप

Unnao News - उन्नाव में बुधवार रात से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। आम के बागों में करीब 15 से 20 प्रतिशत आम गिर गए हैं। बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। किसान राम प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 22 May 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
आंधी और बारिश से गर्मी से मिली राहत, बिजली सप्लाई ठप

उन्नाव, संवाददाता। जिले में देर रात से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। बुधवार देर रात से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो करीब दो बजे तक लगातार होती रही। इस बारिश ने जहां आम जनजीवन को गर्मी से राहत पहुंचाई, वहीं किसानों व खासकर आम के बागवानों के लिए यह बारिश भारी मुसीबत बनकर आई। बारिश और तेज आंधी से जिले के कई इलाकों में आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। हसनगंज व सफीपुर और औरास जैसे क्षेत्रों में तेज हवाओं और धूल भरी आंधी से आम के बागों में लगे पेड़ों से बड़ी मात्रा में कच्चे और पक्के आम गिर गए।

बुधवार रात आई आंधी के चलते उनके बागों में करीब 15 से 20 फीसदी तक आम नीचे गिर गए। अभी तक मंडियां नहीं खुली हैं, जिससे गिरे हुए आमों की बिक्री नहीं हो पा रही है और किसानों को सीधा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। हसनगंज थाना क्षेत्र के निवाजखेड़ा गांव निवासी किसान राम प्रसाद ने बताया कि उनके आम के बाग में लगभग तीन कुंतल आम गिर गए हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। किसानों की चिंता इस बात को लेकर भी है कि आने वाले दिनों में अगर मौसम इसी तरह खराब रहा तो आम की पूरी फसल संकट में पड़ सकती है। जिला प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बारिश और आंधी की वजह से शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, कई जगहों पर पोल गिरने और तार टूटने से फाल्ट उत्पन्न हो गया है। विद्युत विभाग की टीमों द्वारा पेट्रोलिंग कर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को उन्नाव का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में आई इस अचानक गिरावट से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन किसानों की चिंता अब और गहरी हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।