लोकगायक राकेश उपाध्याय का फिजी में हुआ सम्मान
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। गिरमिटिया समारोह जापान पैसिफिक आईसीटी सेंटर सुवा (फिजी) में भारत के
गोरखपुर, निज संवाददाता। गिरमिटिया समारोह जापान पैसिफिक आईसीटी सेंटर सुवा (फिजी) में भारत के लोकगायक राकेश उपाध्याय को फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद व भारतीय उच्चायुक्त सुनित मेहता ने सम्मानित किया। देवरिया जनपद के मूल निवासी एवं गोरखपुर के लोकगायक राकेश उपाध्याय अपनी नौ सदस्यीय टीम के साथ 9 से 18 मई तक चली गिरमिटिया समारोह में प्रस्तुति देकर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचें। लम्बासा के सुब्रेल पार्क में फिजी के प्रधानमंत्री सितिबेनी राबुका, भारत की विदेश राज्यमंत्री पवित्रा मार्ग्रेटा एवं फिजी के एथिनिक मिनिस्टर चरनजीत सिंह के समक्ष राकेश ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा। राकेश की अभी तक दक्षिण अफ्रीका, बैंकाक, मस्कट, नीदरलैंड, सिंगापुर की सांस्कृतिक यात्रा हो चुकी है।
अपने इस सांस्कृतिक यात्रा से उत्साहित राकेश ने भारतीय हाईकमिशन फिजी, स्वामी विवेकानंद भारतीय सांस्कृतिक केंद्र सुवा के प्रति अपना आभार प्रकट किया है। इस सांस्कृतिक टीम में उत्तम मिश्रा, गौरव मिश्र,ओंकार नाथ गुप्ता, सुमंत राय, हिना मौर्या कोमल,दिव्या शर्मा,कुमारी मोहिनी एवं रेखा भारती शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।