Winners of On-the-Spot Drawing and Essay Competition Awarded in Varanasi अपनी कला के अभ्यास में लगे रहें, कामयाबी मिलेगी , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsWinners of On-the-Spot Drawing and Essay Competition Awarded in Varanasi

अपनी कला के अभ्यास में लगे रहें, कामयाबी मिलेगी

Varanasi News - वाराणसी में लहरतारा स्थित अधिकारी क्लब में ऑन द स्पॉट ड्रॉइंग और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मोनिका सक्सेना ने 22 बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 14 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
अपनी कला के अभ्यास में लगे रहें, कामयाबी मिलेगी

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्थित अधिकारी क्लब में ऑन द स्पॉट ड्रॉइंग और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को रविवार को पुरस्कृत किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (वाराणसी मंडल) की अध्यक्ष मोनिका सक्सेना ने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 22 बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा नगद पुरस्कार दिए।

उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी कला के अभ्यास में निरंतर लगे रहें। कामयाबी कदम चूमेगी। प्रतियोगिता की सफलता को देखते हुए उन्होंने कहा कि अगले साल इस प्रतियोगिता में और अधिक कर्मचारियों के बच्चे भाग लेंगे। दरअसल, इन प्रतियोगिताओं का आयोजन बीते वर्ष 15 और 22 सितम्बर को एनईआर (वाराणसी मंडल) के वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, मऊ, बलिया, सीवान, गोरखपुर तथा छपरा स्टेशनों पर हुआ था। पुरस्कार वितरण समारोह में मंडल महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष रितिका सिंह और विभा सिंह, संयुक्त सचिव गायत्री रामकृष्णन, कोषाध्यक्ष मधुलिका सिंह और सदस्य प्रियंका पांडेय तथा मोनिका पाठक सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी और उनके परिजन उपस्थित थे। संचालन मुख्य हित निरीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।