एमसीबी फुंकी तो मेन लाइन से जोड़ दिया कनेक्शन
Varanasi News - वाराणसी में जंगमबाड़ी मठ के सामने अंडर ग्राउंड बिजली के पैनल में एमबीसी जलने के बाद, गोदौलिया उपकेंद्र के लाइनमैन ने सभी कनेक्शन मेन लाइन से जोड़ दिए। इससे कनेक्शनधारियों को दुर्घटना का खतरा है।...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जंगमबाड़ी मठ के सामने अंडर ग्राउंड बिजली केबल के पैनल में लगे एमबीसी के जलने के बाद गोदौलिया उपकेंद्र के लाइनमैन ने पैनल से दिए गए सभी कनेक्शन डायरेक्ट मेन लाइन से जोड़ दिया। इससे कनेक्शनधारियों को दुर्घटना की आशंका है। उनका कहना है मेन लाइन से सभी कनेक्शन जोड़ दिए जाने से आए दिन चिंगारी निकलती है। इस बारे में कई बार भदैनी और गोदौलिया उपकेंद्र के अफसरों से शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
दुकानदारों ने बताया कि पिछले सप्ताह पहले पैनल में दोबार आग लग गई थी। इसके चलते सभी एमसीबी खराब होने से आपूर्ति भी बाधित हो गई थी। मौके पर पहुंचे लाइनमैन ने एमसीबी बदलने की बजाए सभी कनेक्शन को मेन तार से जोड़ दिया। हालांकि, उस वक्त दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया था लेकिन लाइनमैन बहाना बनाकर चलते बने। अब तक नई एमसीबी नहीं लगाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।