Tragic Bike Accident near Kosi River Bridge Claims Child s Life Family Injured अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, बच्चे की मौत, दंपति घायल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Bike Accident near Kosi River Bridge Claims Child s Life Family Injured

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, बच्चे की मौत, दंपति घायल

Rampur News - टांडा-बाजपुर रोड़ पर कोसी नदी पुल के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और दंपति समेत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 14 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, बच्चे की मौत, दंपति घायल

टांडा-बाजपुर रोड़ पर कोसी नदी पुल के समीप श्मशान घाट के पास बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दंपति समेत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। स्वार थाना क्षेत्र के शहीदाबाद गांव निवासी दीपक बाइक से अपनी पत्नी प्रीति और बेटा मयंक उर्फ अभी, पुत्री अरबी और भतीजा आयुष के साथ काशीपुर में लगे चैती मेला देखने जा रहे थे। शनिवार की रात जैसे ही वह दढ़ियाल कोसी नदी पुल के पास पहुंचे तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दढ़ियाल चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और खाई में गिरे घायलों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी टांडा पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मयंक उर्फ अभी उम्र सात वर्ष को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मयंक उर्फ अभी की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, हादसे में घायल दीपक, प्रीति, अरबी,भतीजा आयुष को उपचार चल रहा है। चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।