Cyber Crime Mother and Minor Daughter Targeted with Offensive Posts in Muzaffarpur सोशल मीडियो पर वायरल की मां-बेटी की आपत्तिजनक तस्वीर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCyber Crime Mother and Minor Daughter Targeted with Offensive Posts in Muzaffarpur

सोशल मीडियो पर वायरल की मां-बेटी की आपत्तिजनक तस्वीर

मुजफ्फरपुर में एक मां और उसकी नाबालिग बेटी की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मां की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। महिला का आरोप है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 14 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडियो पर वायरल की मां-बेटी की आपत्तिजनक तस्वीर

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। करजा थाना इलाके के एक गांव स्थित मायके में रह रही मां और उसकी नाबालिग बेटी की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक बातें लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इसको लेकर मां के आवेदन पर मुजफ्फरपुर साइबर थाने में पांच लोगों पर एफआईआर की गई है। पांचों नामजद आरोपित महिला के मायके के गांव के हैं। पुलिस वायरल हो रही तस्वीर के लिंक के आधार पर मामले में साक्ष्य तलाश रही है।

मां ने एफआईआर में बताया है कि सोशल मीडिया पर अलग-अलग 13 आईडी से आपत्तिजनक एडिटेड तस्वीर और पोस्ट डाले जा रहे हैं। दो आईडी उसके नाम पर फर्जी तरीके से भी बनाए गए हैं। पोस्ट पर मोबाइल नंबर रहने से उसे और पुत्री को बार-बार आपत्तिजनक बातों को लेकर कॉल की जा रही है। महिला ने बताया है कि उसकी नाबालिग बेटी स्कूल जा रही थी तो रास्ते में दो आरोपितों ने घेर लिया। दोनों ने उससे छेड़खानी की। जब पुत्री ने विरोध किया तो उसे सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर और पोस्ट दिखाकर ब्लैकमेल किया गया। इस घटना के बाद डर से बेटी स्कूल नहीं जा पा रही है। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।