राजकीय सम्मान संग धूमधाम से मनेगी बाबा साहब की जयंती
Bhadoni News - ज्ञानपुर में 14 अप्रैल को बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। डीएम विशाल सिंह के नेतृत्व में साफ-सफाई अभियान चलाया गया है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें...

ज्ञानपुर, संवाददाता। स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को राजकीय सम्मान संग धूमधाम से मनाया जाएगा। एक दिन पूर्व डीएम विशाल सिंह के मार्गदर्शन एवं सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी के पर्यवेक्षण में साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीएम ने बताया कि भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने एवं भारत के संविधान निर्माण में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर जी का अतुलनीय योगदान है। बाबा साहब की जयन्ती प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को मनायी जाती है। यह दिन भारत में समानता, सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए उनके योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। बाबा साहब हमेशा स्वच्छता और सामाजिक न्याय पर जोर दिए। शासन के निर्देश के क्रम में अंबेडकर जयंती से एक दिन पूर्व रविवार को साफ सफाई अभियान के क्रम में सभी निकायों और विकास खंडों में आयोजित होने वाले अंबेडकर जयंती कार्यक्रम स्थलों, पार्कों, स्मारकों एवं अन्य स्थानों पर साफ सफाई, स्वच्छता, सजावट, वाल पेंटिंग, प्रकाश की व्यवस्था की गई है। जिले में स्थापित भारत रत्न की प्रतिमा के साथ-साथ अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं समस्त पार्को की साफ-सफाई जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया गया। सीडीओ ने बताया कि बाबा साहब जयंती के उपलक्ष में 14 से 28 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट व विकास भवन सहित सभी कार्यालयों में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। पोस्टर, बैनर ,झंडा संंग प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 15 अप्रैल को सभी तहसीलों, 16 अप्रैल को विकासखंड भदोही ,17 को औराई,18 को ज्ञानपुर, 19 को डीघ, 20 को अभोली ,21 को सूरियावां, 22 अप्रैल को सभी नगर पालिका कार्यालय, 23 को सभी नगर पंचायत कार्यालय, 24 को सभी नगर पालिका में पड़ने वाले सभी प्राथमिक, जूनियर, इंटर ,डिग्री कॉलेज, 25 को जनपद के सभी प्राथमिक जूनियर विद्यालय, 26 को सभी हाई स्कूल व इंटर कॉलेज, 27 को सभी डिग्री कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेज, 28 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण ,वाद विवाद, गोष्टी सेमिनार, एवं मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए उनकी शिक्षाओं ,सिद्धांतों पर बल दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।