5 घंटे तक विद्युत आपूर्ति रही बाधित
कल्याणपुर क्षेत्र में तेज हवा और बेमौसम बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति 5 घंटे तक बाधित रही, जिससे लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा। बारिश ने गेहूं की फसल को नुकसान पहुँचाया, जबकि मकई और...

कल्याणपुर । क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगह पर गुरुवार की सुबह से ही तेज हवा के कारण करीब 5 घंटा तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के करण कल्याणपुर, लदौरा, जितवारिया, जटमलपूर, पुरुषोत्तमपुर एवं मिल्की आदि जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना प रा। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से नल जल की आपूर्ति बाधित रही जिसके कारण लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई। वही सुबह से करीब 30 मिनट तक रिमझिम बारिश होने के कारण जहां गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है तो वही मकई एवं सब्जी की फसल को लाभ पहुंचा। बेमौसम बारिश व हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त
विभुतिपुर प्रखंड क्षेत्र में तेज गर्मी के बाद एकाएक तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश शुरू होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बेमौसम बारिश व तेज हवा के कारण रबी फसल गेहूं, मक्का प्रभावित हुए हैं वहीं मौसमी फल आम लीची में लग रहे छोटे-छोटे फल भी तेज हवा के साथ गिरने से नुकसान हुआ है। खास करके किसानों को अधिक प्रभाव पड़ा है। खेत व दरवाजे पर अनाज, खेत में मवेशी का चारा, दरवाजे पर मवेशी और तेज हवा के साथ शुरू हुई बेमौसम बारिश अस्त व्यस्त कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।