Celebration of Lord Mahavir Swami s 2624th Birth Anniversary in Ara सिद्ध जैन मंदिरों में भगवान महावीर की पूजा-अर्चना, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsCelebration of Lord Mahavir Swami s 2624th Birth Anniversary in Ara

सिद्ध जैन मंदिरों में भगवान महावीर की पूजा-अर्चना

फोटो 17 : महावीर जयंती पर आरा शहर के जैन स्कूल के समीप शोभा यात्रा में रथ के साथ जाते श्रद्धालु।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 10 April 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
सिद्ध जैन मंदिरों में भगवान महावीर की पूजा-अर्चना

आरा, एसं। भगवान महावीर स्वामी का गुरुवार को 2624वां जन्म कल्याणक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य आयोजन आरा में आयोजित किया जा रहा है।‌ जैन टूरिस्ट रूट पर स्थित 50 से अधिक सिद्ध जैन मंदिरों में भगवान की विशेष पूजा-अर्चना और आरती की गई। इसके बाद अष्टधातु के भगवान महावीर स्वामी की शोभा यात्रा श्री शांतिनाथ जैन मंदिर भगवान महावीर मार्ग से रथ से निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैन स्कूल लायी गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग पारंपरिक परिधान में गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए। जैन स्कूल में भगवान महावीर स्वामी का जैन मंत्रोच्चार के साथ विशेष अभिषेक संपन्न कराया गया। महावीर जयंती को लेकर जैन समुदाय में हर्ष का वातावरण है। आरा जैन समुदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है। यहां पूरे बिहार झारखंड में बसे जैन समुदाय के लोगों में सर्वाधिक संख्या आरा में रहती है। आरा विश्व समुदाय को भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों के जरिए दुनिया के लोगों के बीच शांति का पाठ पढ़ा रहा है। यहां आज भी एशिया की सबसे प्राचीन हस्तलिखित, ताड़पत्र आदि से सुसज्जित जैन सिद्धांत भवन लाइब्रेरी मौजूद है। महावीर जयंती को लेकर जैन सिद्धांत भवन समेत भोजपुर के सभी प्रमुख जैन तीर्थ की आकर्षक साज-सज्जा की गई है। -------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।