आजमगढ़ में नियमित उपलब्ध रहेंगे मेदांता के डॉक्टर
Azamgarh News - आजमगढ़ में मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से ओपीडी सेवाएं प्रदान करेगी। विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों के डॉक्टर मरीजों को परामर्श देंगे। डॉ. इमरान, डॉ. हिमांशु, डॉ. रंजन, डॉ....

आजमगढ़। मेदांता हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम अब आज़मगढ़ में नियमित रूप से ओपीडी सेवा प्रदान करेगी। मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने बताया कि डॉ. इमरान अहमद खान (यूरोलॉजी) प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को, डॉ. हिमांशु गुप्ता (कार्डियोलॉजी) दूसरे बुधवार को, डॉ. रंजन कुमार (न्यूरोलॉजी) दूसरे और चौथे बुधवार को, डॉ. वंशीधर वीरंकी (नेफ्रोलॉजी) दूसरे गुरुवार को, डॉ. संदीप वर्मा (जीआई सर्जन) दूसरे गुरुवार को, डॉ. राहुल सिंह (कार्डियक सर्जरी) तीसरे रविवार को, और डॉ. मोहम्मद सुहैल (मेडिकल ऑन्कोलॉजी) चौथे गुरुवार को मरीजों को परामर्श देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।