शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़े जाएंगे आउट ऑफ स्कूल बच्चे
Bijnor News - जिले के बेसिक स्कूलों में ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अधिकारियों और अध्यापकों द्वारा बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाने का कार्य किया जा रहा है।...

जिले के बेसिक स्कूलों में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को दाखिला कराकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। जिले में अभियान चलाकर ऑउट आफ स्कूल बच्चे चिन्हित किए जाएंगे। जिले के परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान चल रहा है। अफसर और अध्यापक बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिला रहे हैं। बच्चों की शिक्षा को लेकर उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है ताकि वह अपने बच्चों को अपने साथ खेतों और काम पर न लेकर जाए और स्कूलों में दाखिला कराए। काफी कारणों से बेसिक स्कूलों से बच्चे बीच में स्कूल छोड़ देते हैं। ऐसे ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। इसे लेकर जिले भर में अभियान चलेगा और ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।
वर्जन
जिले में ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर परिषदीय स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। इसे लेकर अभियान चलाकर बच्चों को तलाशकर स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। ऐसे छात्रों को चिन्हित करने का काम भी शुरू हो गया है। किसी भी बच्चे को शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। - योगेन्द्र कुमार, बीएसए बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।