कोल्ड ड्रिंक नहीं मिलने पर विवाह समारोह में चले लाठी-डंडे
Bijnor News - विवाह समारोह में बारातियों को कोल्ड ड्रिंक न मिलने पर मारपीट शुरू हो गई, जिससे बैंक्वेट हॉल में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में दूल्हे के भाई समेत छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और...
विवाह समारोह के दौरान बाराती को कोल्ड ड्रिंक न मिलने पर लाठी-डंडे चल गए। जिससे बैंक्वेट हॉल में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में दूल्हे के भाई समेत छह लोग घायल हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के गांव निवासी युवती का निकाह थाना क्षेत्र के ही समीप वर्ती गांव निवासी युवक के साथ तय हुआ था। सोमवार को अफजलगढ़ में धामपुर रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में बारात पहुंच गई। इस दौरान किसी बाराती को कोल्ड ड्रिंक न मिलने पर घराती तथा बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते लाठी डंडे और कुर्सियां चलने लगीं। रिश्तेदार तथा अन्य लोग बीच बचाव करने पहुंचे। इसके बाद कुछ बुजुर्गों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी हासिल की तथा लोगों को समझा बुझाकर बामुश्किल मामला शान्त कराया।
विवाद के दौरान गांव मेघपुर निवासी दूल्हे का भाई यूसुफ पुत्र यामीन (35 साल) घायल हो गया। जबकि करीब आधा दर्जन अन्य लोग चोटिल हो गए। दूल्हे के भाई को घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर एक-दूसरे के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।