Tri-Day Badminton Tournament Organized by Rotary Club in Gangoh रोटरी बेडमिंटन प्रतियोगिता मेन्स सिंगल में अंश व रुपिन्द्र रहे विजेता उपविजेता, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTri-Day Badminton Tournament Organized by Rotary Club in Gangoh

रोटरी बेडमिंटन प्रतियोगिता मेन्स सिंगल में अंश व रुपिन्द्र रहे विजेता उपविजेता

Saharanpur News - गंगोह में रोटरी क्लब द्वारा त्रिदिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं में अंश कालरा, प्रशान्त, अनिरुद्ध गोयल, फैसल, जावेद रामपुर और संजय गर्ग शामिल हैं। मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 22 April 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
रोटरी बेडमिंटन प्रतियोगिता मेन्स सिंगल में अंश व रुपिन्द्र रहे विजेता उपविजेता

गंगोह। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय बेडमिंटन प्रतियोगिता एचआर इण्टर कालेज ग्राउंड में हुई। प्रतियोगिता के मेन्स सिंगल में अंश कालरा व रुपिंदर, जूनियर सिंगल में प्रशान्त व अनिरुद्ध गोयल, जूनियर डबल्स में अनिरुद्ध गोयल व पार्टनर व केशव अनुभव की जोड़ी, मेन्स डबल्स में फैसल व जावेद रामपुर व रुपिंदर व हार्दिक की जोड़ी, 40प्लस में जावेद रामपुर व संजय गर्ग गंगोह, डबल्स में शैलेश गौतम व जावेद एवम रोटेरियन संजय व राजू की जोड़ी क्रमशः विजेता व उप विजेता रही। संयोजक राजेंद्र शर्मा संचालन डॉ नरेंद्र पाल सिंह ने किया। रोटरीअध्यक्ष प्रमोद गोयल, नितिन तायल, डॉ. एसआर सेनी, विजय जिंदल, संजय गर्ग, नितिन सिंहल, विजयपाल, डॉ अरुण शर्मा, डॉ वीणा सैनी का विशेष सहयोग रहा। मुख्य अतिथि सीओ रूचि गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य अनिल मित्तल, राकेश सिंघल ने पुरुस्कार वितरित किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।