स्वर्ण पदक जीत लौटे छात्रों को किया सम्मानित
Azamgarh News - आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एनुअल स्पोर्ट्स मीट-2025 का आयोजन किया गया। कृषि महाविद्यालय कोटवां के छात्रों ने विभिन्न खेलों में स्वर्ण और सिल्वर पदक जीते। राणा दुबे ने...

रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में एनुअल स्पोर्ट्स मीट-2025 का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें कृषि महाविद्यालय कोटवां के छात्रों ने भी विभिन्न खेलों प्रतिभाग कर स्वर्ण और सिल्वर पदक जीता। महाविद्यालय लौटने पर विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।
कृषि महाविद्यालय कोटवां के कृषि स्नातक चतुर्थ वर्ष के छात्र राणा दुबे ने हाई जंप में स्वर्ण पदक, रिले रेस 400 मीटर में स्वर्ण, रिले रेस सौ मीटर में स्वर्ण, कबड्डी में गोल्ड एवं 15 सौ मीटर में सिल्वर पदक जीत कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। वहीं, रिले रेस चार सौ मीटर में द्वितीय वर्ष के सुधांशु तिवारी ने कांस्य पदक जीता। चतुर्थ वर्ष के अमन पटेल ने हाई जंप में सिल्वर पदक प्राप्त किया। खो-खो टीम में प्रथम वर्ष के किशन यादव एवं सुंदरम तिवारी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। अमन पटेल, सुधांशु तिवारी, रविकांत मिश्रा ने भी कबड्डी में पदक प्राप्त किया। अमन पटेल ने बास्केटबॉल में सिल्वर एवं वालीबॉल में कांस्य पदक पाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्रों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। जब छात्र इस तरह का प्रदर्शन करते हैं, तो इससे उनके माता-पिता एवं शिक्षकों का भी नाम रोशन होता है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर बिजेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।