UP Moradabad Route Block Trains Late 7 hours block on 14 and 17 April will effect Schedule मुरादाबाद रूट पर मेगा ब्लॉक से ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ा, 14 और 17 अप्रैल को इतने घंटे होगी परेशानी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Route Block Trains Late 7 hours block on 14 and 17 April will effect Schedule

मुरादाबाद रूट पर मेगा ब्लॉक से ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ा, 14 और 17 अप्रैल को इतने घंटे होगी परेशानी

  • गुरुवार को मुरादाबाद रेल मंडल के हकीमपुर-कैलसा सेक्शन के बीच अंडरपास निर्माण के लिए लिए गए मेगा ब्लॉक से दिल्ली रूट की ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। 14 और 17 अप्रैल को भी सात-सात घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादFri, 11 April 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद रूट पर मेगा ब्लॉक से ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ा, 14 और 17 अप्रैल को इतने घंटे होगी परेशानी

गुरुवार को मुरादाबाद रेल मंडल के हकीमपुर-कैलसा सेक्शन के बीच अंडरपास निर्माण के लिए लिए गए मेगा ब्लॉक से दिल्ली रूट की ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। रेलवे द्वारा सुबह पौने दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आठ घंटे का ब्लॉक लिया गया, जिसके चलते दिल्ली, आनंद विहार और अन्य मार्गों की कई ट्रेनें डायवर्ट कर टपरी, गाजियाबाद, कानपुर और लखनऊ के रास्ते चलाई गई। जबकि ब्लॉक में देरी के चलते दिल्ली रुट पर ट्रेनें खड़ी रही। इस दौरान अवध आसाम एक्सप्रेस, डबल डेकर, काशी विश्वनाथ और श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें घंटों की देरी से मुरादाबाद पहुंचीं।

सबसे अधिक देरी अवध आसाम एक्सप्रेस को झेलनी पड़ी, जो टपरी होकर साढ़े चार घंटे देर से मुरादाबाद पहुंची रेलवे के अनुसार, अंडरपास निर्माण के लिए 14 और 17 अप्रैल को भी सात-सात घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान अमरोहा-काफूरपुर सेक्शन की अप और डाउन लाइनों पर काम होगा, जिससे रेल संचालन फिर से प्रभावित रहेगा। रेलवे ने बताया कि ब्लॉक की अवधि के दौरान चलने वाली सभी ट्रेनों को निर्धारित समय से देरी से चलाना पड़ा।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी आज काशी में, 44 परियोजनाओं का देंगे तोहफा

रूट डायवर्जन से मची यात्रियों में खलबली

रेलवे ने मेगा ब्लॉक के चलते ट्रेनों को वैकल्पिक रूट से चलाया। नई दिल्ली से आने वाली 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण और 20506 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को गाजियाबाद से कानपुर होते हुए लखनऊ भेजा गया। इसी तरह, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 15989 अवध आसाम, 15036 काठगोदाम संपर्क क्रांति और 12583 डबल डेकर एक्सप्रेस को भी गाजियाबाद-टपरी रूट से चलाया गया। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद, आदित्य गुप्ता ने बताया कि हकीमपुर-कैलसा के बीच अंडरपास के लिए आठ घंटे का ब्लॉक लिया गया। पर ब्लॉक ब्रस्ट से रेल संचालन प्रभावित हुआ। अप लाइन रात साढ़े आठ बजे बहाल हुई। सतर्कता को देखते हुए यहां धीमी गति का कॉशन लगाकर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

वंदे भारत, काठगोदाम शताब्दी समेत कई ट्रेनें प्रभावित

हकीमपुर-कैलसा के बीच अप व डाउन लाइन पर 12 सी लेवल क्रासिंग पर सुबह 10.20 से शाम 6.20 बजे तक के लिए लिया गया पर मेगा ब्लॉक समय से पूरा नहीं हो सका। ब्लॉक ब्रस्ट से रेल प्रशासन में भी खलबली मच गई। हालांकि रात साढ़े आठ बजे रेल संचालन शुरु हो सका। हालोंकि हालात देख रेलवे को एकबारगी काठगोदाम से नई दिल्ली जा रही शताब्दी को सहारनपुर होकर चलाने की तैयारी होने लगी पर बाद रात में काम पूरा होते देख शताब्दी को अब प्रापर रुट से चलाया जा रहा है।

ट्रेन 12039 को कैलसा में रोका गया। दस किमी की रफ्तार से ट्रेन को रवाना किया गया। ब्लॉक ब्रस्ट के चलते लखनऊ से मेरठ जा रही वंदे भारत-22489 के अलावा सहरसा-आनंद विहार-15529, पूर्णागिरी जनशताब्दी-12035, राज्यरानी-22453 व मुरादबाद-दिल्ली पैसेंजर 54307 ट्रेन (2.40 घंटे) लेट हो गई।