भूमि जुटाने की रफ्तार धीमी, जोनल प्लान की तैयारी शुरू
Gorakhpur News - गोरखपुर में 3000 करोड़ रुपये की वैदिक सिटी के तहत नया गोरखपुर परियोजना की भूमि खरीद में सुस्ती आ रही है। जीडीए ने अब तक 189.90 एकड़ भूमि खरीदी है, लेकिन दर को लेकर सहमति न बनने से प्रक्रिया प्रभावित...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विकसित की जा रही 3000 करोड़ रुपये की वैदिक सिटी की तर्ज पर नया गोरखपुर परियोजना की रफ्तार भूमि जुटाने की सुस्ती से प्रभावित है। जीडीए ने अब तक 189.90 एकड़ भूमि काश्तकारों से समझौते के आधार पर खरीद ली है, लेकिन कुछ गांवों में दर को लेकर सहमति न बनने से जमीन की खरीद प्रभावित हो रही है। हालांकि भूमि खरीद में आ रही सुस्ती के बावजूद जीडीए योजना को आगे बढ़ाने के लिए जमीन अधिग्रहण और प्लानिंग कार्यों को समानांतर रूप से गति दे रहा है। परियोजना के लिए कुल 25 गांवों की 6000 एकड़ भूमि को समझौते और अनिवार्य अधिग्रहण के माध्यम से खरीदा जाना है। अब तक बालापार, मानीराम और रहमतनगर गांवों के 932 काश्तकारों से भूमि खरीदी गई है, जिसके लिए 278.63 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। वहीं, अब बैजनाथपुर और विशुनपुर गांवों में जमीन खरीद की तैयारी है, लेकिन दर को लेकर काश्तकारों की असहमति के चलते प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। प्राधिकरण बालापार, मानीराम, रहमतनगर, सोनबरसा, महाराजगंज, परमेश्वरपुर, बैजनाथपुर, विशुनपुर, देवीपुर, रामपुर गोपालपुर, ठाकुरपुर नंबर एक और ठाकुरपुर दोयम गांवों में आपसी समझौते से भूमि ले रहा है, जबकि शेष गांवों में अनिवार्य अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जारी
गोरखपुर-कुशीनगर रोड पर चौरीचौरा तहसील के माड़ापार में 151.261 हेक्टेयर, सदर तहसील के तकिया मेदनीपुर में 44.706 हेक्टेयर और कोनी में 56.482 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। चयनित एजेंसी ने सामाजिक प्रभाव आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत की है। संबंधित क्षेत्रों में जनसुनवाई भी पूरी हो चुकी है।
जोनल प्लान तैयार करने की पहल
भूमि खरीद के साथ-साथ जीडीए ने नया गोरखपुर क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए जोनल प्लान तैयार करना भी शुरू कर दिया है। चयनित फर्म ड्रोन सर्वे के माध्यम से प्रथम चरण में मानीराम, बालापार सहित चार गांवों का जोनल प्लान बना रही है। यह प्लान शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। जैसे-जैसे अन्य गांवों में अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होगी, उनका भी जोनल प्लान तैयार होगा। ताकि यह तय किया जा सके कि कौन-सा क्षेत्र आवासीय, व्यावसायिक या संस्थागत उपयोग के लिए होगा।
उपाध्यक्ष, जीडीए आनंद वर्द्धन ने कहा, नया गोरखपुर के लिए समझौते के आधार पर दो और गांव में बैजनाथपुर और विशुनपुर में समझौते के आधार पर जमीन की खरीद होनी है। इसके लिए काश्तकारों से संवाद की प्रक्रिया जारी है। उम्मीद है कि जल्द खरीद शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।