metal stocks are rising with the surge in the market auto and pharma also shined मार्केट में उछाल के साथ उछल रहे मेटल स्टॉक्स, ऑटो और फार्मा भी चमके, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़metal stocks are rising with the surge in the market auto and pharma also shined

मार्केट में उछाल के साथ उछल रहे मेटल स्टॉक्स, ऑटो और फार्मा भी चमके

  • Stock Market Today: इंडेक्स में शामिल सभी 15 शेयरों में बंपर तेजी दिख रही थी। वेलस्पन से लेकर टाटा स्टील तक में डेढ़ से साढ़े चार फीसद तक की उछाल है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 10:25 AM
share Share
Follow Us on
मार्केट में उछाल के साथ उछल रहे मेटल स्टॉक्स, ऑटो और फार्मा भी चमके

शेयर मार्केट में आज उछाल के बीच मेटल स्टॉक्स चमक रहे हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स सुबह 10 बजे के करीब 3.55 पर्सेंट ऊपर था। इस इंडेक्स में शामिल सभी 15 शेयरों में बंपर तेजी दिख रही थी। वेलस्पन से लेकर टाटा स्टील तक में डेढ़ से साढ़े चार फीसद तक की उछाल है। सेंसेक्स 1400 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 75300 के पार पहुंच चुका है। जबकि, शुरुआती कारोबार में निफ्टी 400 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 22800 का लेवल पार कर चुका था।

टाटा स्टील 134.67 रुपये पर खुलकर आज दिन के हाई 134.70 रुपये तक पहुंचा। 10 बजे के करीब यह 4.49 पर्सेंट ऊपर 132.89 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जेएसडब्ल्यू स्टील में 4.05 पर्सेंट की तेजी थी। यह स्टॉक 983.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अडानी एंटरप्राइजेज में भी 4 फीसद से अधिक की तेजी थी और यह शेयर 2326.50 रुपये पर था।

हिन्डाल्को में करीब 4 पर्सेंट की बढ़त थी और यह 586.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सेल में 3.73 पर्सेंट की उछाल थी। यह स्टॉक 108.89 रुपये पर था। एललॉयड में 3.69 प्रतिशत और वेदांता में 3.24 पर्सेंट की बढ़त थी। जेएसएल, जिंदल स्टील में भी अच्छी खासी बढ़त थी।

 निफ्टी मेटल इंडेक्स सुबह 10 बजे के करीब 3.55 पर्सेंट ऊपर था।

ऑटो और फार्मा स्टॉक्स भी चमके

निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2.23 पर्सेंट की तेजी थी। वहीं, फार्मा इंडेक्स 2.17 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी आईटी और मीडिया इंडेक्स भी क्रमश: 1.22 और 1.90 पर्सेंट की बढ़त पर थे। ऑयल एंड गैस, फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक में एक फीसद से अधिक की तेजी थी। कंज्युमर ड्युराबेल्स में 2.17 पर्सेंट की उछाल दर्ज की जा रही थी।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।