Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth Honors B Ed and D El Ed Students for Excellence in Chahaniya कमल और रानी लक्ष्मी बाई टोली को मिला विनर का खिताब, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth Honors B Ed and D El Ed Students for Excellence in Chahaniya

कमल और रानी लक्ष्मी बाई टोली को मिला विनर का खिताब

Chandauli News - फोटो-15-स्काउट गाइड के समापन अवसर पर चहनियां में मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देते प्रबन्ध निदेशकफोटो-15-स्काउट गाइड के समापन अवसर पर चहनियां में मुख्य

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 12 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
कमल और रानी लक्ष्मी बाई टोली को मिला विनर का खिताब

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संचालित चहनियां स्थित मां खण्डवारी महिला पीजी कालेज में बीएड, डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। टोली विनर का पुरस्कार कमल टोली जी-4, रानी लक्ष्मी बाई टोली जी-वन को मिला। जबकि बेस्ट स्काउट शुभम और सौरभ, बेस्ट गाइड हेमा और सोनाली और बेस्ट झांकी का अवार्ड मोर टोली जी-वन को दिया गया। इससे पहले स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती बन्दना, गीत संगीत, नाटक मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएचयू शिक्षा संकाय प्रोफेसर डॉ.अजय सिंह ने कहा कि जीवन में संघर्ष बहुत है। ऐसे में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण जीवन जीने की सीख और अनुशासन सिखाता है। देश को अनेकता में एकता दिखाने का कार्य स्काउड गाइड के विद्यार्थी करते है। स्काउट कमिश्नर सैयद अंसारी ने कहा कि जीवन मे स्काउट गाइड में सीखे हुए कला को समाज में लोगो की मदद करना उद्देश्य है। अध्यक्षता डॉ. आशुतोष कुमार सिंह कैलाशी ने की। इस अवसर पर निदेशक अवनीश सिंह, प्राचार्य डॉ. अश्विनी श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत तिवारी, डॉ. अशोक सिंह, अमरजीत यादव, सीमा सिंह, लवकुश पाण्डेय, अवनीश गुप्ता, सुनीता गुप्ता, नितेश मिश्र उपस्थित रहे। संचालन ट्रेनर महेंद्र कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।