US stock market dow jones falls on weak consumer sentiment bond market sell off detail here चीन के पलटवार से फिर बिगड़ा US स्टॉक मार्केट का मिजाज, सहमे से नजर आए निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़US stock market dow jones falls on weak consumer sentiment bond market sell off detail here

चीन के पलटवार से फिर बिगड़ा US स्टॉक मार्केट का मिजाज, सहमे से नजर आए निवेशक

  • चीन ने ट्रंप प्रशासन की तरफ से सीमा शुल्क में लगातार की जा रही बढ़ोतरी के बीच अपना पलटवार जारी रखते हुए अमेरिकी उत्पादों के आयात पर अतिरिक्त शुल्क को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
चीन के पलटवार से फिर बिगड़ा US स्टॉक मार्केट का मिजाज, सहमे से नजर आए निवेशक

US Stock Markets: चीन की ओर से टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद अमेरिका के शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव दिखा। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार के इंडेक्स डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज, एसएंडपी 500 में गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोन्स की बात करें तो करीब 300 अंक टूट गया और 39,300 नीचे आ गया। एसएंडपी 500 इंडेक्स की बात करें तो 5,240 अंक के नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट में भी गिरावट दर्ज की गई।

बिकवाली की वजह

अमेरिकी बाजार में बिकवाली की वजह चीन की ओर से की गई कार्रवाई है। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन के साथ व्यापार युद्ध और भी बढ़ गया है। सोने की कीमत बढ़ रही है तो अमेरिकी डॉलर का मूल्य गिर रहा है और अन्य वित्तीय बाजार भी बढ़ते डर के संकेतों के कारण उतार-चढ़ाव से जूझ रहे हैं।

चीन-अमेरिका के बीच कार्रवाई

चीन ने ट्रंप प्रशासन की तरफ से सीमा शुल्क में लगातार की जा रही बढ़ोतरी के बीच अपना पलटवार जारी रखते हुए अमेरिकी उत्पादों के आयात पर अतिरिक्त शुल्क को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया। इसके पहले अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर शुल्क को बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। हालांकि चीन ने सीमा शुल्क को लेकर छिड़े व्यापार गतिरोध को दूर करने के लिए अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत करने में भी दिलचस्पी दिखाई।

क्या कहा अमेरिका ने

अमेरिका ने कहा कि चीनी उत्पादों पर कुल शुल्क 145 प्रतिशत हो गया है जिसमें इस साल जनवरी में ट्रंप सरकार आने के बाद घोषित 20 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है। ट्रंप सरकार की तरफ से चीन पर भारी-भरकम शुल्क लगाए जाने और अन्य देशों पर लगाए शुल्क को 90 दिनों के लिए टाल दिए जाने के बाद चीन इस व्यापार युद्ध में अलग-थलग पड़ता हुआ नजर आ रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।