दूषित पानी की आपूर्ति से लोगों को परेशानी हो रही
ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में दूषित पानी की आपूर्ति से लोग परेशान हैं। टीडीएस की मात्रा अधिक होने के कारण पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। वैशाली, वसुंधरा, कौशांबी और डेल्टा कॉलोनी में समस्या बढ़ गई है।...

ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में शुक्रवार को दूषित पानी की आपूर्ति होने से लोग परेशान हुए। पानी में टीडीएस की मात्रा अधिक होने की भी शिकायत की गई। इस कारण लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। वैशाली, वसुंधरा, कौशांबी और डेल्टा कॉलोनी में शुक्रवार को दूषित पानी की आपूर्ति होने से लोगों को दिक्कत हुई। वैशाली सेक्टर तीन निवासी मनोज कुमार ने बताया कि पानी में बदबू और स्वाद भी अजीब है। यह समस्या पिछले आठ से 10 दिन से बनी हुई है। वसुंधरा के लोगों का कहना है कि टीडीएस अधिक होने से आरओ सिस्टम का फिल्टर बार-बार बदलना पड़ रहा है। कभी-कभी पानी में टीडीएस की मात्रा 800 से 900 तक पहुंच जाती है। इसके अलावा इंदिरापुरम में शुक्रवार को कम प्रेशर से पानी की आपूर्ति हुई। इससे नलकूप और अन्य वैकल्पिक साधनों से पानी की आपूर्ति करनी पड़ी। लोगों का आरोप है कि एक से तीन मंजिल से ऊपर पानी पहुंचने में बहुत परेशानी हो रही है। जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर का कहना है कि पर्याप्त गंगाजल उपलब्ध न होने के कारण भूजल निकालना पड़ता है। इस कारण कुछ इलाकों में टीडीएस की मात्रा अधिक रहती है। कम प्रेशर की शिकायत जल्द दूर की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।