सीनेट की बैठक आज, 1050 करोड़ का बजट होगा पास
मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में शनिवार को सीनेट की बैठक होगी जिसमें 1050 करोड़ का बजट पास किया जाएगा। 12 साल बाद नए सदस्यों की उपस्थिति होगी और छात्र राजद ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। सुरक्षा के...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सीनेट की बैठक शनिवार को होगी। बैठक में बीआरएबीयू के 1050 करोड़ का बजट पास किया जायेगा। सीनेट की बैठक में 12 साल बाद नये सदस्य मौजूद होंगे। 12 साल बाद सीनेट का चुनाव पिछले सितंबर-अक्टूबर में हुआ था। सीनेट की बैठक में कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार हैं, इसलिए विवि परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सीनेट की बैठक में छात्र राजद ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।
बैठक में एकेडमिक काउंसिल और सिंडिकेट के भी चुनाव होंगे। दोपहर ढाई बजे से सिंडिकेट और एकेडमिक काउंसिल के चुनाव होने हैं। सीनेट की बैठक सुबह 11 बजे से होगी। सीनेट में 30 मिनट का प्रश्नकाल रखा गया है। सीनेट में कई सदस्य पहलीबार सवाल पूछेंगे। सीनेट में गायघाट के विधायक निरंजन राय, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, विधायक मुन्ना यादव, एमएलसी प्रो. संजय कुमार सिंह, बोचहां विधायक अमर पासवान सहित 10 विधायक सदस्य हैं।
सीनेट की बैठक को लेकर विवि में शुक्रवार को दिनभर तैयारी चली। एकेडमिक काउंसिल और सिंडिकेट चुनाव को लेकर रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में चुनाव को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। मतपेटी भी शुक्रवार को तैयार की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।