Jana Small Finance Bank Share may rise 35 Percent Nuvama initiated coverage Given 600 rupee Target 600 रुपये तक जा सकते हैं इस छोटे बैंक के शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर, 35% चढ़ सकता है दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jana Small Finance Bank Share may rise 35 Percent Nuvama initiated coverage Given 600 rupee Target

600 रुपये तक जा सकते हैं इस छोटे बैंक के शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर, 35% चढ़ सकता है दाम

  • जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 600 रुपये तक जा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बाय रेटिंग के साथ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों को इतना टारगेट प्राइस दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
600 रुपये तक जा सकते हैं इस छोटे बैंक के शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर, 35% चढ़ सकता है दाम

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर शुक्रवार को BSE में 2.53 पर्सेंट चढ़कर 453.50 रुपये पर बंद हुए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 760.85 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 364 रुपये है।

600 रुपये का दिया है टारगेट
ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों के लिए 600 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, 9 अप्रैल 2025 के क्लोजिंग लेवल 442.45 रुपये से स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 35 पर्सेंट उछल सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस नुवामा के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2025 में चुनौतीपूर्ण मार्केट कंडीशंस के बावजूद बैंक की एसेट क्वॉलिटी स्टेबल रही। इसकी वजह सिक्योर्ड लेंडिंग की तरफ बैंक का रुझान रहा। ब्रोकरेज हाउस का कहना है, 'हमारा मानना है कि वित्त वर्ष 24 से 27E के दौरान बैंक की ग्रॉस लोन बुक 21 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से बढ़ेगी।'

ये भी पढ़ें:रॉकेट सा उड़ा केमिकल कंपनी का शेयर, LIC और SBI लाइफ का है बड़ा दांव

414 रुपये के दाम पर पिछले साल आया था कंपनी का IPO
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) का आईपीओ पिछले साल 7 फरवरी को खुला था और यह 9 फरवरी तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 414 रुपये था। स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 14 फरवरी 2024 को BSE में 396 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही बैंक के शेयर लुढ़ककर 368.20 रुपये पर बंद हुए। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ टोटल 19.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बैंक के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 5.7 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 26.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 39.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।