Chemical Company Atul Limited Share zoomed 13 Percent LIC and SBI Life holds up to 5 Percent Stake रॉकेट सा उड़ा केमिकल कंपनी का शेयर, LIC और SBI लाइफ का है बड़ा दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Chemical Company Atul Limited Share zoomed 13 Percent LIC and SBI Life holds up to 5 Percent Stake

रॉकेट सा उड़ा केमिकल कंपनी का शेयर, LIC और SBI लाइफ का है बड़ा दांव

  • स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी अतुल लिमिटेड के शेयर 13% से अधिक की तेजी के साथ 5900 रुपये पर पहुंच गए हैं। अतुल लिमिटेड के शेयरों में 15 साल में 6200% से अधिक की तेजी आई है। LIC और SBI लाइफ का कंपनी पर बड़ा दांव है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
रॉकेट सा उड़ा केमिकल कंपनी का शेयर, LIC और SBI लाइफ का है बड़ा दांव

स्पेशियलिटी केमिकल्स इंडस्ट्री की कंपनी अतुल लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 13 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 5900 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 15 साल में अतुल लिमिटेड के शेयरों में 6200 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC और SBI लाइफ इंश्योरेंस का अतुल लिमिटेड पर बड़ा दांव है। अतुल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 8165.25 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 4882 रुपये है।

6200% से ज्यादा चढ़ गए केमिकल कंपनी के शेयर
स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी अतुल लिमिटेड के शेयर पिछले 15 साल में 6200 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2010 को 91.40 रुपये पर थे। अतुल लिमिटेड के शेयर 11 अप्रैल 2025 को 5900 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले 10 साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 400 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले पांच साल की अवधि में कंपनी के शेयर 45 पर्सेंट से ज्यादा उछले हैं। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट के करीब गिरावट आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 15 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।

ये भी पढ़ें:9 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी, अब मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में तूफानी तेजी

LIC और SBI लाइफ की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के पास अतुल लिमिटेड के 16,00,737 शेयर हैं। कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.44 पर्सेंट है। वहीं, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के पास अतुल लिमिटेड के 7,69,791 शेयर हैं। कंपनी में SBI लाइफ की 2.61 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तिमाही तक का है। म्यूचुअल फंड्स के पास अतुल लिमिटेड की 12.76 पर्सेंट हिस्सेदारी है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 45.17 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 54.83 पर्सेंट है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।