गम गुस्सा और गुबार पहलगाम पर हर कोई नाराज
Pilibhit News - गम, गुस्सा और गुबार में डूबे लोगों ने पहलगाम में पर्यटकों के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शिवसेना और रोटरी क्लब ने मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और...

गम, गुस्सा और गुबार में डूबे लोगों ने पहलगाम में पर्यटकों के साथ की गई हैवानियत के दूसरे दिन भी नाराजगी जताई। किसी ने पुतला फूंका तो किसी ने मौन रखा। यही नहीं तमाम संगठनों ने मौन रह कर निंदा प्रस्ताव कर हैवानियत के सूत्रधारों के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। गुरुवार को पर्यटकों के साथ की गई हैवानियम का मुद्दा ही दूसरे दिन भी सोशल मीडिया समेत गरम रहा। जमीनी रूप से जगह जगह विरोध और प्रदर्शन किया गया। आतंक के खिलाफ बन रहे माहौल को भांप कर पुलिस ने भी सतर्कता और गहमागहमी बढ़ा दी है। सक्रियता के चलते पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया। लोगों को बताया कि पुलिस सतर्क और चुस्त है। हर मुद्दे पर सुरक्षा इकाइयां भी गंभीर हैं। दुनिया के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शिवसेना पदाधिकारियों में भी आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश दिखा। गैस चौराहा भारत माता की जय, वंदे मातरम, आतंकी गद्दारों को गोली मारो... गूंजता रहा। आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। शिवसेना पदाधिकारियों ने गैस चौराहा पर आतंकवाद का पुतला फूंका। शिवसेना जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि हम सभी हिंदू समाज को एकजुट होने की अत्यंत आवश्यकता है। आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। शिवसेना जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल प्रजापति, जिला मंत्री राजेश मौर्य, जिला मंत्री ऋषभ सिंह, करण कुमार शर्मा, शानू, प्रवीण शर्मा, रंजीत कुमार, झंडू सिंह, संतोष कुमार, नितिन गुप्ता, अर्जुन कुमार, शादाब, सुरेंद्र, सजल मिश्रा आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।
00
मौन कर रख जलाई मोमबत्तियां
रोटरी क्लब ने पहलगांव में निर्दोष सैलानियों की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या पर निंदा प्रस्ताव पास कर दो मिनट का मौन रखा और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रोटरी क्लब, रोटरी ग्रेटर व जेसीआई के सदस्यों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला। नम आंखों से अध्यक्ष पंकज महातिया,सचिव डॉ प्रांजल अग्रवाल,आगामी निर्वाचित अध्यक्ष डॉ अनिल सक्सेना, मंडल पदाधिकारी डॉ एसपीएस संधू, गौरव अरोड़ा, डॉ आशीष अग्रवाल,डॉ पी एन सक्सेना,डॉ शोभित सेठ, देवेंद्र छाबड़ा,राजीव अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,अंशुल अग्रवाल,अवधेश गुप्ता,राजेंद्र अग्रवाल,डॉ राकेश सिंह,डॉ शैलेन्द्र गंगवार,अनिल अग्रवाल,माणिक मित्तल, शैशव अग्रवाल, प्रिंस, विशाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ ममता सक्सेना व संगीता आदि ने शोक जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।