Smallcap Sky Gold secured huge export order share jumped 5 Percent company given 9 bonus Share 9 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी, अब मिला बड़ा ऑर्डर, स्मॉलकैप स्टॉक में तूफानी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Smallcap Sky Gold secured huge export order share jumped 5 Percent company given 9 bonus Share

9 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी, अब मिला बड़ा ऑर्डर, स्मॉलकैप स्टॉक में तूफानी तेजी

  • स्काई गोल्ड के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 320.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्काई गोल्ड ने घोषणा की है कि उसे हर महीने 200 किलोग्राम के रेकरिंग एक्सपोर्ट का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयर एक साल में 187% चढ़े हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
9 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी, अब मिला बड़ा ऑर्डर, स्मॉलकैप स्टॉक में तूफानी तेजी

स्काई गोल्ड के शेयर शुक्रवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 320.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। स्काई गोल्ड ने घोषणा की है कि उसे हर महीने 200 किलोग्राम के रेकरिंग एक्सपोर्ट का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया है कि उसे यह ऑर्डर ज्वैलरी इंडस्ट्री में सबसे प्रतिष्ठित नामों में से एक से मिला है। स्काई गोल्ड, B2B ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में एक बड़ा नाम है। स्काई गोल्ड ने कुछ महीने पहले ही इनवेस्टर्स को 9 बोनस शेयर दिए हैं।

ऑर्डर में कंपनी को मिलेंगे अपफ्रंट पेमेंट्स
स्काई गोल्ड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि एग्रीमेंट में अपफ्रंट पेमेंट्स शामिल हैं, जो कि उनके वर्किंग कैपिटल साइकल में सुधार लाएंगे और यह हमारे कस्टमर रिलेशनशिप्स में मजबूती को दर्शाता है। साथ ही, यह हमारी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और सर्विस क्वॉलिटी में भरोसे को भी दिखाता है। कंपनी का कहना है कि यह डिवेलपमेंट हमारे ऑपरेशनल परफॉर्मेंस पर सकारात्मक असर डालेगा और आने वाली तिमाहियों में शेयरहोल्डर वैल्यू में अच्छा योगदान करेगा। स्काई गोल्ड साल 2008 से गोल्ड ज्वैलरी की डिजाइनिंग, उन्हें तैयार करने और बेचने के कारोबार में है।

ये भी पढ़ें:गोल्ड लोन पर RBI के नए नियम, 14% तक टूटे गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयर

कंपनी ने बांटे हैं 9 बोनस शेयर
स्काई गोल्ड ने पिछले दिनों अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 9:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर निवेशकों को 9 बोनस शेयर बांटे। स्काई गोल्ड ने इससे पहले सितंबर 2022 में भी इनवेस्टर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था।

ये भी पढ़ें:17% से ज्यादा उछल गया यह छोटकू शेयर, दमानी के पास हैं इसके 1400000 शेयर

एक साल में 187% उछले हैं स्काई गोल्ड के शेयर
स्काई गोल्ड (Sky Gold) के शेयर पिछले एक साल में 187 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 12 अप्रैल 2024 को 111.43 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 अप्रैल 2025 को 320.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 3273 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 9.50 रुपये से बढ़कर 320 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 868 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।