Share Market Live: अमेरिका और एशिया के मार्केट में भूचाल के बाद सेंसेक्स-निफ्टी की कैसी होगी चाल
- Share Market Live Updates 11 April: गिफ्ट निफ्टी 22,940 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 460 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए गैप-अप स्टार्ट का संकेत देता है।
Share Market Live Updates 11 April: अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर को लेकर बढ़ते तनाव और आर्थिक गिरावट के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बावजूद घरेलू शेयर मार्केट के बेंच मार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के शुक्रवार को उच्च स्तर पर खुलने की उम्मीद है। इस उम्मीद को बल दे रहा है गिफ्ट निफ्टी, क्योंकि गिफ्ट निफ्टी 22,940 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 460 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए गैप-अप स्टार्ट का संकेत देता है। बता दें महावीर जयंती 2025 के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बंद था।
सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत
एशियन मार्केट
अमरीकी शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्केई 225 5.46 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स 5.05 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.55 प्रतिशत और कोस्डैक में 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।
वॉल स्ट्रीट का हाल बेहाल
अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को लुढ़क गया। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,014.79 अंक या 2.50 प्रतिशत गिरकर 39,593.66 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 188.85 अंक या 3.46 प्रतिशत गिरकर 5,268.05 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 737.66 अंक या 4.31 प्रतिशत लुढ़क कर 16,387.31 पर बंद हुआ।
सोने की चमक बढ़ी
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ तनाव के रूप में मंदी की चिंताओं से समर्थित सोने की कीमतें ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गईं। हाजिर सोना 1 प्रतिशत बढ़कर 3,205.53 डॉलर प्रति औंस हो गया। बुलियन सत्र में पहले $ 3,217.43 के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 1.5 प्रतिशत चढ़कर 3,226.50 डॉलर पर पहुंच गया।
कच्चा तेल
कच्चे तेल की कीमतें पिछले सत्र में 3 प्रतिशत से अधिक गिरने के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। ब्रेंट कच्चा तेल 0.47 प्रतिशत गिरकर 63.03 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.60 प्रतिशत गिरकर 59.71 डॉलर पर आ गया।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।