what is the reason for the surge in the domestic stock market while markets around the world are falling घरेलू शेयर मार्केट में उछाल की क्या है वजह, जबकि दुनिया भर के बाजारों में गिरावट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़what is the reason for the surge in the domestic stock market while markets around the world are falling

घरेलू शेयर मार्केट में उछाल की क्या है वजह, जबकि दुनिया भर के बाजारों में गिरावट

  • Stock Market Today: अमेरिका और एशिया के अधिकतर शेयर बाजारों में आए भूचाल के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट बंपर तेजी के साथ खुला। मार्केट खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 75000 के पार चला गया। 1100 से अधिक अंकों की बंपर उछाल के साथ सेंसेक्स 75041 पर पहुंच गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
घरेलू शेयर मार्केट में उछाल की क्या है वजह, जबकि दुनिया भर के बाजारों में गिरावट

Stock Market Today: अमेरिका और एशिया के अधिकतर शेयर बाजारों में आए भूचाल के बाद आज घरेलू शेयर मार्केट बंपर तेजी के साथ खुला। मार्केट खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 75000 के पार चला गया। 1100 से अधिक अंकों की बंपर उछाल के साथ सेंसेक्स 75041 पर पहुंच गया। निफ्टी भी 22700 का लेवल पार कर चुका था। आइए समझें इस उछाल के पीछे वजह क्या है।

भारत पर ट्रैरिफ का असर कम

जियोजित फाइनेंशियस सर्विसेज के वीके विजयकुमार ने कहा कि भारत उन देशों में शामिल है, जिन पर ट्रंप के टैरिफ का सबसे कम असर पड़ेगा। पहला कारण यह है कि ट्रंप का रुख चीन को लेकर जिस तरह का है, उससे यह टैरिफ भारत के लिए अमेरिकी बाजारों में पैठ बढ़ाने का बड़ा मौका हो सकता है।

दूसरा, टैरिफ की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट आई है। यह भारत के लिए अच्छी खबर है। अगर कच्चा सस्ता होता है तो भारत का इंडिया का आयात बिल घटेगा और सरकार का राजस्व बढ़ेगा। इससे पेट्रोलियम कंपनियों को भी मोटा फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:अमेरिकी शेयर मार्केट फिर धड़ाम, एशिया के बाजारों में भी गिरावट

निवेशकों का भरोसा बढ़ा

विश्लेषकों का कहना है कि टैरिफ पर रोक से ट्रेड वॉर की आशंकाएं कम हुई हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। भारत जैसे देश, जो मुख्य रूप से घरेलू खपत पर निर्भर हैं, पर इसका प्रभाव अपेक्षाकृत कम हो सकता है, लेकिन वैश्विक बाजारों की सकारात्मक प्रतिक्रिया भारतीय शेयरों को भी प्रोत्साहित कर सकती है। शुक्रवार को बाजार खुलने पर निवेशकों की नजर उन कंपनियों पर होगी जो निर्यात और वैश्विक व्यापार से जुड़ी हैं।

तेजी के चार कारण

1. ट्रैरिफ पर रोक से ट्रेड वॉर की आशंका कम हुई

2. इससे दुनियाभर के बाजारों में निवेशकों का विश्वास लौटा

3. निर्यात आधारित कंपनियों को भी बड़ी राहत मिली

4. कच्चे तेल के दाम घटने से कंपनियों का फायदा

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।