banks will remain closed for 3 consecutive days, there will be no work in the stock market on monday लगातार 3 दिन बैंक रहेंगे बंद, सोमवार को शेयर मार्केट में भी नहीं होगा काम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़banks will remain closed for 3 consecutive days, there will be no work in the stock market on monday

लगातार 3 दिन बैंक रहेंगे बंद, सोमवार को शेयर मार्केट में भी नहीं होगा काम

  • अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारतीय शेयर मार्केट बंद रहेगा। हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। दूसरी ओर सोमवार को अवकाश के कारण बैंक लगातार 3 दिन तक बंद रहेंगे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
लगातार 3 दिन बैंक रहेंगे बंद, सोमवार को शेयर मार्केट में भी नहीं होगा काम

Bank Holiday: 14 अप्रैल सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर भारतीय शेयर मार्केट बंद रहेगा। हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में सोमवार को कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। दूसरी ओर सोमवार को अवकाश के कारण बैंक लगातार 3 दिन तक बंद रहेंगे।

प्रत्येक महीने का दूसरा और चौथा शनिवार बैंक बंद रहते हैं। 12 अप्रैल को सेकेंड सैटरडे पड़ रहा है। इसलिए इस दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा। जबकि, रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंकों में छुट्टी रहती है। सोमवार को अंबेडकर जयंती पड़ रही है और आरबीआई कैलेंडर के अनुसार इस दिन मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

शेयर मार्केट भी तीन दिन नहीं खुलेगा

शेयर मार्केट हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है। इस बार भी बंद रहेगा। सोमवार को अंबेडकर जयंती की छुट्टी की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा। यानी मार्केट लगातार तीन दिन तक क्लोज रहेगा।

बता दें बीएसई कैलेंडर अप्रैल 2025 के महीने में तीन छुट्टियां दिखाता है। महावीर जयंती (10 अप्रैल), जो बीत चुका है, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) और गुड फ्राइडे (18 अप्रैल)।

ये भी पढ़ें:घरेलू शेयर मार्केट में तेजी का तूफान, सेंसेक्स ने भरी 1500 अंकों की उड़ान

10 दिन में 6 दिन मार्केट रहेगा बंद

12 अप्रैल- शनिवार का अवकाश

13 अप्रैल- रविवार बंदी

14 अप्रैल - अंबेडकर जयंती

18 अप्रैल - गुड फ्राइडे

19 अप्रैल- शनिवार

20 अप्रैल-रविवार बंदी

मई से दिसंबर तक शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट

1 मई - महाराष्ट्र दिवस

12 मई - बुद्ध पूर्णिमा

5 सितंबर - ईद-ए-मिलाद

2 अक्टूबर - महात्मा गांधी जयंती और दशहरा

21 अक्टूबर - दिवाली (लक्ष्मी पूजन)

22 अक्टूबर - दिवाली बलिप्रतिपदा

5 नवंबर - प्रकाश गुरुपर्व (श्री गुरु नानक देव)

25 दिसंबर - क्रिसमस

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।