Goldiam International Share jumped over 17 Percent company opened sixth store for lab grown diamond jewellery retail 17% से ज्यादा उछल गया यह छोटकू शेयर, दमानी के पास हैं इसके 1400000 शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Goldiam International Share jumped over 17 Percent company opened sixth store for lab grown diamond jewellery retail

17% से ज्यादा उछल गया यह छोटकू शेयर, दमानी के पास हैं इसके 1400000 शेयर

  • गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर 17% से ज्यादा चढ़कर 324.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने 'ORIGEM' ब्रांड नेम के तहत छठवां स्टोर खोला है। दिग्गज निवेशक रमेश दमानी के पास कंपनी के 14 लाख से ज्यादा शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
17% से ज्यादा उछल गया यह छोटकू शेयर, दमानी के पास हैं इसके 1400000 शेयर

जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को 17 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 324.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बिजनेस अपडेट के बाद आया है। कंपनी ने 'ORIGEM' ब्रांड नेम के तहत मुंबई में गोल्डन चैंबर्स में लैब-ग्रोन डायमंड ज्वैलरी रिटेल के लिए छठवां स्टोर खोला है। दिग्गज निवेशक रमेश दमानी का गोल्डियम इंटरनेशनल पर बड़ा दांव है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 569 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 144.90 रुपये है।

पांच साल में 1570% उछल गए गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर
गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) के शेयरों में पांच साल में 1570 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री की इस कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2020 को 19.47 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 अप्रैल 2025 को 324.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 133 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक साल में गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर 78 पर्सेंट चढ़ गए हैं। हालांकि, पिछले एक महीने में गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों में 20 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 15 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। पिछले 6 महीने में गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर 9 पर्सेंट टूट गए हैं।

ये भी पढ़ें:मिडिल क्लास कैसे बने अमीर, जेरोधा के सीईओ ने दी जरूरी सलाह

दमानी के पास हैं कंपनी के 14,02,898 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर रमेश दमानी का गोल्डियम इंटरनेशनल पर बड़ा दांव है। दमानी के पास कंपनी के 14,02,898 शेयर हैं। गोल्डियम इंटरनेशनल में दमानी की 1.31 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इस स्मॉलकैप कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.06 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 37.94 पर्सेंट है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा मार्च 2025 तिमाही तक का है। गोल्डियम इंटरनेशनल का मार्केट कैप शुक्रवार को 3400 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।