मिडिल क्लास कैसे बने अमीर, जेरोधा के CEO ने दी जरूरी सलाह
- मिडिल-क्लास ट्रैप लोगों को एक ऐसे फंसाए रखता है जहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। जेरोधा के सह-संस्थापक और CEO नितिन कामत ने कहा कि उनसे अक्सर लोग स्टॉक टिप्स या कोई ऐसी चीज पूछते हैं, जो उन्हें अमीर बना दे, लेकिन सच यही है कि अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है।

अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अमीर बनना है तो धैर्य रखो और अनुशासित रहो। फालतू खर्चे काटो, निवेश शुरू करो। इमरजेंसी और हेल्थ फंड जरूर बनाओ। सैलरी को सिर्फ खर्च करने की जगह बचत और निवेश के लिए इस्तेमाल करो। यह जरूरी सलाह जेरोधा के सह-संस्थापक और CEO नितिन कामत ने निवेशकों के लिए दी है। उन्होंने यह भी बताया कि 'मिडिल-क्लास ट्रैप' लोगों को एक ऐसे फंसाए रखता है जहां से निकलना मुश्किल हो जाता है।
कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "मुझसे अक्सर लोग स्टॉक टिप्स या कोई ऐसी चीज पूछते हैं, जो उन्हें अमीर बना दे, लेकिन सच यही है कि अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है। इसके लिए अच्छी आदतें और सब्र चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि लोगों को वो चीजें नहीं खरीदनी चाहिए, जिनकी उन्हें जरूरत नहीं, और तो और, कर्ज लेकर तो बिल्कुल नहीं।
मिडिल-क्लास ट्रैप क्या है?
कामत ने 'Zero1byZerodha' का एक वीडियो भी शेयर किया, जहां प्रतीक सिंह समझाते हैं कि क्यों लोग "कड़ी मेहनत करो, नौकरी पाओ, लोन लो, घर खरीदो, और दिखावे की चीजों में पैसे उड़ाओ" के चक्रव्यूह में फंसे रह जाते हैं। सिंह इसे 'बेकार सलाह' बताते हैं और कहते हैं कि इससे बाहर निकलना मुश्किल होता है। उनके मुताबिक, समस्या की जड़ यह है कि लोग अपनी सैलरी को सिर्फ खर्च करने के लिए देखते हैं, न कि बचत या निवेश के लिए।
मिडिल-क्लास ट्रैप से कैसे निकलें?
1. अपने खर्चे काटो और निवेश शुरू करो। हर महीने के खर्चे लिखो। फालतू खर्चों को कम करके उसमें से सिर्फ 1% पैसा निकालो और उसे किसी इंडेक्स फंड जैसे टूल में निवेश करो।
2. इमरजेंसी फंड बनाओ। कम से कम 6 महीने के खर्चे के बराबर पैसा सेव करो। जैसे अगर आपका महीने का खर्च ₹30,000 है, तो ₹1.8 लाख जमा करो ताकि नौकरी चली जाए तो भी आप आराम से रह सको।
3. हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लो। आजकल हॉस्पिटल के बिल आसमान छू रहे हैं, ऐसे में बिना हेल्थ इंश्योरेंस के जोखिम मत लो।
4. लालच में न पड़ो, अनुशासित रहो। जल्दी रिटर्न पाने के चक्कर में पैसे बर्बाद मत करो। नियमित निवेश करो और पैसे को समय के साथ बढ़ने दो।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।