Community Toilet Neglect Causes Distress in Hasan Ganj Residents Demand Action सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsCommunity Toilet Neglect Causes Distress in Hasan Ganj Residents Demand Action

सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोशसामुदायिक शौचालय की साफ-स

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 25 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 05 नया टोला ब्रह्मचारी गांव में गुरुवार को सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई व दुर्गंध भरी बदबू से परेशान लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई नहीं होने व उससे निकलने वाली दुर्गंध भरी बदबू से हमलोगों का जीना मुहाल बना हुआ है। विभागीय उदासीनता के चलते सामुदायिक शौचालय से आमलोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में सामुदायिक शौचालय सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई है। मौके पर रोहित खरवार, वार्ड सदस्य अबेदुल्ला उर्फ बोखारी, शम्भू कुमार, दिलीप खरवार, मसोमात लीला, पारो देवी, लक्ष्मी देवी, सुरेश खरवार, सीता देवी, दुक्खन खरवार, जानकी देवी, चंदा देवी, मोहम्मद मकबूल, दीना मुंडा, मीरा देवी सहित ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों से शौचालय की साफ सफाई नहीं होने से दुर्गंध भरी बदबू आ रही है। लोगों ने बताया शौचालय से निकलने वाली दुर्गंध भरी बदबू आज हमलोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। साथ ही चापाकल व मोटर भी गायब है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। बताया रखरखाव के अभाव में आज लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय बेकार पड़ा हुआ है। जिससे आमलोगों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार गरीब व भूमिहीन परिवारों के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया था। ताकि लोग बाहर में शौच जाने से बच पायेंगे। वहीं शौचालय की साफ-सफाई को लेकर सूचना देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि सरकार एक तरफ खुले में शौच से मुक्ति को लेकर कई योजनाएं चला रही है। बावजूद हम ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा जबसे शौचालय बना है। तब से आज तक कोई देखने के लिए नहीं आया है। रखरखाव के अभाव में हमलोगों को हाथ में लोटा लेकर खेत में यानी खुले में शौच जाना पड़ता है। मौके पर ग्रामीणों ने विभाग से सामुदायिक शौचालय की रखरखाव व साफ सफाई की मांग की है। वहीं इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी ने बताई की संबंधित सामुदायिक शौचालय को संबंधित समुदाय को सौंप दिया गया है। बावजूद इसका स्थलीय निरीक्षण करते हुए वर्तमान स्थिति को देखते हुए आगे की कारवाई की जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।