Semapur Police and Maize Traders Meet to Resolve Road Blockage Issue मक्का व्यवसायी ने कहा जाम से मिले छुटकारा तो मिलेगी राहत, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSemapur Police and Maize Traders Meet to Resolve Road Blockage Issue

मक्का व्यवसायी ने कहा जाम से मिले छुटकारा तो मिलेगी राहत

मक्का व्यवसायी ने कहा जाम से मिले छुटकारा तो मिलेगी राहत मक्का व्यवसायी ने कहा जाम से मिले छुटकारा तो मिलेगी राहतमक्का व्यवसायी ने कहा जाम से मिले छुट

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 25 April 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
मक्का व्यवसायी ने कहा जाम से मिले छुटकारा तो मिलेगी राहत

सेमापुर, संवाद सूत्र सेमापुर थाना परिसर में मक्का व्यवसायी एवं सेमापुर पुलिस पदाधिकारी के बीच सेमापुर बाजार सड़क जाम की समस्या को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सेमापुर थानाध्यक्ष हरिप्रसाद यादव ने किया। बैठक में सभी मक्का व्यवसायी एवं समाजसेवी मौजूद थे। बैठक में सड़क जाम की समस्या को लेकर विशेष चर्चा की गई। बता दें मक्के से लदा भारी वाहनों के परिचालन से सेमापुर बाजार में घंटो सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही थी जिसके कारण आम लोगों सहित यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं बैठक में थानाध्यक्ष ने व्यवसायी एवं समाजसेवियों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकाला है। वही सेमापुर थाना अध्यक्ष ने व्यवसायी को कहा कि सेमापुर रेलवे गुमटी अमीनाबाद के उस पार चार ट्रक का अंतराल रखकर बारी बारी से वाहन को निकाला जाएगा। कोई भी व्यवसाय बीच सड़क पर ट्रक एवं ट्रैक्टर खड़ा कर वाहन लोडिंग नहीं करेंगे। वाहन पर मक्का लोड होने के बाद वाहन छोड़ने से पहले सड़क का मायना कर लेंगे। सड़क खाली रहने पर ही ट्रक को जाने की अनुमति दी जाएगी। मौके पर संतोष मित्तल, दिलीप जयसवाल,राजेश चौधरी,रंजीत कुमार जयसवाल, नारायण टीबड़ेवाल, बंटी सिंह, गणेश भगत,अनुज अग्रवाल,दीपक साह, सन्नी साह,राजू साह,संतोष भगत मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।