Gold skyrockets 6250 rs to breach 96k rs level as america china trade war intensifies एक दिन में ₹6250 महंगा हुआ गोल्ड, 96 हजार रुपये के पार पहुंचा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold skyrockets 6250 rs to breach 96k rs level as america china trade war intensifies

एक दिन में ₹6250 महंगा हुआ गोल्ड, 96 हजार रुपये के पार पहुंचा भाव

  • Gold Price: शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत 6,250 रुपये उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

Deepak Kumar भाषाFri, 11 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
एक दिन में ₹6250 महंगा हुआ गोल्ड, 96 हजार रुपये के पार पहुंचा भाव

Gold Price: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की वजह से गोल्ड की कीमत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत 6,250 रुपये उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एक्सपर्ट ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने के बीच मजबूत सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर मांग बढ़ने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड की कीमत अबतक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी। इससे घरेलू कीमतों को बढ़ावा मिला। बुधवार को 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चार दिनों की भारी गिरावट के बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत में 6,250 रुपये की तेजी आई और यह 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को भी पार कर गया। पिछले दिन यह 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सिल्वर की कीमतों में उछाल

वैश्विक रुझानों के अनुरूप सिल्वर की कीमतों में भी 2300 रुपये का उछाल आया और इसकी कीमत 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सिल्वर 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। महावीर जयंती के अवसर पर गुरुवार को सर्राफा बाजार बंद थे। कोटक सिक्योरिटीज की सहायक उपाध्यक्ष (जिंस रिसर्च) कायनात चैनवाला ने कहा कि कॉमेक्स गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। इसका कारण अमेरिका-चीन व्यापार तनाव बढ़ने के बीच सुरक्षित-निवेश विकल्प माने जाने वाले सोने की मांग का बढ़ना है। इससे पहले, कीमतें दो अप्रैल को 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई थीं, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के कारण नीचे आ गईं।

अमेरिका और चीन के बीच जंग

बता दें कि गुरुवार को अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने चीनी वस्तुओं पर 145 प्रतिशत तक शुल्क लगाया, जिसके कारण चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 125 प्रतिशत तक शुल्क लगाया। कायनात चैनवाला ने कहा कि शुल्क युद्धि की बढ़ती चिंताओं और वैश्विक आर्थिक नरमी की आशंका के कारण अमेरिकी डॉलर सूचकांक 100 अंक से नीचे आ गया। इससे सर्राफा कीमतों को और समर्थन मिला।

निवेश बैंकिंग कंपनी यूबीएस के अनुसार, वित्तीय बाजारों में चल रही चिंताओं, जैसे व्यापार और आर्थिक अनिश्चितताएं, मुद्रास्फीति की आशंकाएं, मंदी के जोखिम और भू-राजनीतिक तनाव संभवतः सोने के आकर्षण को बढ़ाते रहेंगे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।