Special Trains for Radhaswami Satsang at Beas in May रेलवे : डेरा राधा स्वामी ब्यास सत्संग के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSpecial Trains for Radhaswami Satsang at Beas in May

रेलवे : डेरा राधा स्वामी ब्यास सत्संग के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें

Saharanpur News - सहारनपुर में मई में ब्यास में सत्संग के लिए तीन दिन कार्यक्रम हैं। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 04565 सहारनपुर से 2, 9 और 16 मई को रवाना होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 19 April 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे : डेरा राधा स्वामी ब्यास सत्संग के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें

सहारनपुर। मई महीने में ब्यास में तीन दिन अलग अलग तारीखों पर सत्संग का कार्यक्रम है। जनपद में करीब दो लाख लोग राधास्वामी सत्संग ब्यास से जुड़े हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 04565 दो, नौ और 16 मई को सहारनपुर से रवाना होंगी और ट्रेन नंबर 04566 चार, 11 और 18 मई को ब्यास से रवाना होगी। 04, 11 और 18 मई दिन रविवार को ब्यास में सत्संग का कार्यक्रम है। जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के ब्यास जाने की संभावना जताई जा रही है। ब्यास के लिए वैसे तो कई दैनिक ट्रेनें भी चलती है लेकिन सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 04565 सहारनपुर-ब्यास स्पेशल ट्रेन दो मई की रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर सहारनपुर से रवाना होगी। यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला, लुधियाना, जालंधर सिटी होते हुए अर्द्धरात्रि को करीब दो बजकर 15 मिनट पर ब्यास रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04566 बनकर चार मई दिन रविवार को दोपहर तीन बजे ब्यास से रवाना होगी। जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला, जगाधरी वर्कशॉप, यमुनानगर होते हुए करीब रात आठ बजकर 20 मिनट पर सहारनपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04565 नौ और 16 को सहारनपुर से रवाना होगी और ट्रेन नंबर 04566 दिन रविवार 11 और 18 मई को ब्यास से रवाना होगी। ट्रेन में दो स्लीपर, एक थर्ड एसी और अन्य जनरल डिब्बे लगाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।