जीवन ज्योति आश्रम में गुड फ्राईडे पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
जीवन ज्योति आश्रम लखीबागी कोडरमा में गुड फ्राईडे के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ईशु के अंतिम दिनों की घटनाओं को याद किया गया और ईसा मसीह के क्रूश पर चढ़ाए जाने की...

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीवन ज्योति आश्रम लखीबागी कोडरमा में शुक्रवार को गुड फ्राईडे के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर ईशु के अंतिम दिनों के घटनाओं पर याद किया गया। वहीं फादर पैट्रीक मिंज, पौलुस खलको, जॉन डांग ने इस सभा में ईशु के क्रूश पर चढ़ने की कहानी बताई गई। इस कार्यक्रम में ईसाई धर्म से जुड़े काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर झांकी के द्वारा ईसा मसीह के क्रूश पर चढ़ाए जाने की घटना को प्रस्तुत किया गया। 14 स्थानों पर यह झांकी प्रस्तुत किया गया। प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर देवनीश एक्का, अजय लकड़ा, डॉ पवन कुमार, बिपीन टोप्पो, जोसेफ टोप्पो, कमल हेंम्ब्रम, सिस्टर जेसी, सिस्टर लूध मेरी, सिस्टर रंजना, सिस्टर पूष्पम, सिस्टर अल्फो समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।