एस बालाचंद्र बने उत्तर मध्य रेलवे के पीसीपीओ
Prayagraj News - भारतीय रेल कार्मिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एस बालाचंद्र अय्यर ने उत्तर मध्य रेलवे में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। प्रशासनिक सेवा में अनुभव के साथ, उन्होंने संचार मंत्रालय में...
प्रशासनिक सेवा और नीतिगत निर्णयों में लंबा अनुभव रखने वाले भारतीय रेल कार्मिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एस बालाचंद्र अय्यर ने शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी (पीसीपीओ) का पदभार ग्रहण किया। संचार मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर जनरल पद पर रहते हुए उन्होंने तकनीकी और प्रशासनिक चुनौतियों का सफल समाधान किया। इससे पहले वह रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक वेतन आयोग जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी दक्षता साबित कर चुके हैं। यांत्रिक इंजीनियरिंग में बीटेक और गवर्नेंस एंड डेवलपमेंट में परास्नातक बालाचंद्र ने खड़गपुर मंडल से अपनी रेल सेवा की शुरुआत की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।