₹8 के शेयर ने पकड़ी बुलेट ट्रेन सी रफ्तार, इंडियन ऑयल से मिला है बड़ा ऑर्डर
- जुलाई 2024 में यह शेयर 17.15 रुपये तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2025 में शेयर की कीमत 7.30 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

Aakash Exploration Services share: शेयर बाजार एक बार फिर से रिकवरी के ट्रैक पर दौड़ रहा है। इस माहौल के बीच कुछ पेनी कंपनियों के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। ऐसा ही एक शेयर गुजरात की कंपनी- आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज लिमिटेड (AESL) का है। इस कंपनी के शेयर की पिछली क्लोजिंग 7.97 रुपये की थी, जो शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान 7 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 9.13 रुपये पर पहुंच गई। शेयर की क्लोजिंग 6.65% बढ़त के साथ 8.50 रुपये पर हुई। शेयर में यह तेजी कंपनी को मिले एक ऑर्डर की वजह से आई। जुलाई 2024 में यह शेयर 17.15 रुपये तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2025 में शेयर की कीमत 7.30 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
इंडियन ऑयल से मिला ऑर्डर
आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज लिमिटेड को भारतीय महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल से 29 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके तहत हाई प्रेशर वाले मोबाइल बॉयलर उपलब्ध कराने के लिए सर्विसेज किराए पर लेने का ऑर्डर दिया गया है। इस ऑर्डर को 2 साल की अवधि के भीतर पूरा किया जाना है।
आकाश एक्सप्लोरेशन की शेयरहोल्डिंग की बात करें तो मार्च तक प्रमोटर्स के पास 66.54 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 33.46 फीसदी की है। दिसंबर तिमाही तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66.67 फीसदी की रही। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 33.33 फीसदी की थी।
कंपनी के बारे में
बता दें कि आकाश एक्सप्लोरेशन एक ऐसी कंपनी है जो तेल और गैस अन्वेषण के लिए सेवाएं प्रदान करती है। इसका मकसद तेल और गैस क्षेत्र को सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी बनना है। यह कंपनी अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है, और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ड्रिलिंग कॉन्ट्रैक्टर्स की सदस्य भी है। इस कंपनी के राजस्व की बात करें तो सितंबर तिमाही में 23.42 करोड़ रुपये से 1.02 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर तिमाही में 23.66 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह, कंपनी का नेट प्रॉफिट 0.11 करोड़ से 136.3 प्रतिशत बढ़कर 0.26 करोड़ रुपये हो गया।