बिजली दरों में वृद्धि का विरोध नहीं सुना गया
जागरूक बनो आवाज उठाओ अभियान के संयोजक यशवीर आर्य ने बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि नियामक आयोग ने आम लोगों के विरोध को अनसुना किया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि...

जागरूक बनो आवाज उठाओ अभियान के संयोजक यशवीर आर्य ने बिजली दरों में वृद्धि को लेकर कहा कि आम लोगों के विरोध को नहीं सुना गया। उन्होंने कहा कि नियामक आयोग की सुनवाई में मौजूद सभी लोगों ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के प्रस्तावित बिजली दरों में वृद्धि का विरोध किया था, लेकिन नियामक आयोग ने इसे अनसुना किया। बिजली दरों मे वृद्धि की घोषणा न्यायोचित नहीं। दो दिन के भीतर महंगाई की यह दूसरी मार है। पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए और अब बिजली की कीमतें बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि आम लोग इसका विरोध कर रहे हैं, बिजली दरों में वृद्धि को वापस लिया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।