CSK vs KKR Highlights IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए, इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 10.1 ओवर में सिर्फ दो विकेट पर 107 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 44 रन बनाए। कोलकाता की ये तीसरी जीत है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार पांचवां मुकाबला गंवाया है।
104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 5वें ओवर में पहला झटका लगा है। क्विंटन डिकॉक 23 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने 18 गेंद में 44 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे 17 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। रिंकू सिंह ने 12 गेंद में 15 रन बनाए। चेन्नई के लिए अंशुल और नूर ने 1-1 विकेट लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी है। चेन्नई के लिए विजय शंकर (29) और शिवम दूबे (31) ने सर्वाधिक रन बनाए। कोलकाता की ओर से सुनील ने तीन, हर्षित-वरुण को 2-2 विकेट मिले। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को पावरप्ले में फिर खराब शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (12) और रचिन (4) रन बनाकर आउट हुए। विजय शंकर ने 29 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद में 16 और अश्विन सात गेंद में एक रन ही बना सके। रविंद्र जडेजा और दीपक हुड्डा खाता भी नहीं खोल सके। एमएस धोनी 4 गेंद में एक रन ही बना सके। नूर ने एक रन बनाए।
KKR: 107/2 (10.1)
CSK: 103/9 (20)
11 Apr 2025, 10:32:01 PM IST
CSK vs KKR live score: पॉइंट्स टेबल में कोलकाता तीसरे स्थान पर पहुंचा
CSK vs KKR live score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता के 6 अंक हो गए हैं। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार पांचवां मुकाबला गंवाया है।
11 Apr 2025, 10:27:05 PM IST
CSK vs KKR live score: कोलकाता ने चेन्नई को धोया
CSK vs KKR live score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
11 Apr 2025, 10:20:43 PM IST
CSK vs KKR live score: जीत के करीब कोलकाता की टीम
CSK vs KKR live score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 ओवर में दो विकेट खोकर 92 रन बना लिए हैं। रहाणे 19 और रिंकू दो रन बनाकर खेल रहे हैं। कोलकाता को जीत के लिए 12 रन चाहिए।
11 Apr 2025, 10:14:32 PM IST
CSK vs KKR live score: कोलकाता को लगा दूसरा झटका
CSK vs KKR live score: कोलकाता नाइट राइडर्स को आठवें ओवर में दूसरा झटका लगा है। सुनील नरेन 18 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए। नूर अहमद ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
11 Apr 2025, 10:09:55 PM IST
CSK vs KKR live score: कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 33 रन
CSK vs KKR live score: कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 84 गेंद में 33 रन चाहिए। रहाणे 15 और नरेन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Apr 2025, 09:59:35 PM IST
CSK vs KKR live score: कोलकाता को पांचवें ओवर में लगा झटका
CSK vs KKR live score: कोलकाता नाइट राइडर्स को 5वें ओवर में पहला झटका लगा है। क्विटन डिकॉक 16 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। अंशुल कंबोज ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
11 Apr 2025, 09:50:17 PM IST
CSK vs KKR live score: कोलकाता की दमदार शुरुआत
CSK vs KKR live score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दमदार शुरुआत की है। नरेन 9 और डिकॉक 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Apr 2025, 09:22:25 PM IST
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए 103 रन
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए हैं।
11 Apr 2025, 09:17:02 PM IST
CSK vs KKR live score: शिवम दूबे से बड़े शॉट की उम्मीद
CSK vs KKR live score: शिवम दूबे 23 गेंद में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। अंतिम ओवर में टीम उनके कुछ बड़े शॉट देखना चाहेगी।
11 Apr 2025, 09:11:03 PM IST
CSK vs KKR live score: चेन्नई ने 18 ओवर में बनाए 84 रन
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 ओवर में नौ विकेट खोकर 84 रन बनाए हैं। शिवम 14 और अंशुल तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Apr 2025, 09:04:44 PM IST
CSK vs KKR live score: चेन्नई का नौवां विकेट गिरा
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने नौवां विकेट गंवा दिया है। नूर एक रन बनाकर आउट हुए।
11 Apr 2025, 08:52:09 PM IST
CSK vs KKR live score: धोनी भी हुए आउट
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आठ विकेट गंवा दिए हैं। एमएस धोनी 4 गेंद में एक रन ही बना सके। सुनील नरेन ने उन्हें आउट किया।
11 Apr 2025, 08:48:15 PM IST
CSK vs KKR live score: पिछले 5 ओवर में चेन्नई ने गंवाए 4 विकेट
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले 5 ओवर में चार विकेट गंवाए हैं और टीम सिर्फ 13 रन ही बना सकी है।
11 Apr 2025, 08:42:54 PM IST
CSK vs KKR live score: चेन्नई ने लगातार विकेट गंवाए
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए हैं। राहुल त्रिपाठी, अश्विन, जडेजा और दीपक पवेलियन लौटे हैं।
11 Apr 2025, 08:21:26 PM IST
CSK vs KKR live score: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स को 10वें ओवर में तीसरा झटका लगा है। विजय शंकर 21 गेंद में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
11 Apr 2025, 08:16:49 PM IST
CSK vs KKR live score: चेन्नई ने 9 ओवर में बनाए 56 रन
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 ओवर में दो विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं। विजय 27 और राहुल 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
11 Apr 2025, 08:02:31 PM IST
CSK vs KKR live score: चेन्नई ने पावरप्ले में बनाए 31 रन
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 31 रन बनाए हैं। विजय 12 और राहुल तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 Apr 2025, 07:57:14 PM IST
CSK vs KKR live score: चेन्नई ने गंवाया दूसरा विकेट
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में दूसरा विकेट गंवाया है। रचिन रविंद्र 9 गेंद में 4 रन ही बना सके। हर्षित राणा ने उन्हें आउट किया।
11 Apr 2025, 07:49:38 PM IST
CSK vs KKR live score: डेवोन कॉनवे सस्ते में लौटे पवेलियन
CSK vs KKR live score: सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। कॉनवे ने 11 गेंद में 12 रन बनाए।
11 Apr 2025, 07:38:52 PM IST
CSK vs KKR live score: चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत के लिए रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे क्रीज पर मौजूद हैं। शुरुआती दो ओवर में 10 रन बने।
11 Apr 2025, 07:30:01 PM IST
CSK vs KKR live score: बतौर कप्तान धोनी ने क्या कहा
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे ऐसे में दोनों कप्तान जो चाहते थे वो मिल गया है। उन्होंने कहा कि कुछ मैचों में बल्लेबाजी में उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं हो पाया और पिच आगे चलकर धीमी रह सकती है इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि उनकी टीम अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान देना चाहेगी। टीम में दो बदलाव है गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाठी और मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कंबोज आज का खेलेंगे।
11 Apr 2025, 07:18:39 PM IST
CSK vs KKR live score: रहाणे का टॉस के बाद बयान
CSK vs KKR live score: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद रहाणे ने कहा कि पिच अधिक नहीं बदलेगी इसलिए उनकी टीम यहां लक्ष्य का पीछा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है। स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली आज एकादश में हैं।
11 Apr 2025, 07:08:41 PM IST
CSK vs KKR live score: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन
CSK vs KKR live score: कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
11 Apr 2025, 07:07:59 PM IST
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद
11 Apr 2025, 07:03:28 PM IST
CSK vs KKR live score: कोलकाता ने जीता टॉस
CSK vs KKR live score: कोलकाता ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
11 Apr 2025, 06:51:30 PM IST
CSK vs KKR live score: पॉइंट्स टेबल में कौन आगे
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर मौजूद है। टीम ने पांच खेलते हुए चार गंवाए हैं और सिर्फ एक जीत सकी है। वहीं कोलकाता की टीम पांच मैच खेलते हुए दो जीती है और तीन गंवाए हैं।
11 Apr 2025, 06:35:03 PM IST
CSK vs KKR live score: कोलकाता का मिला-जुला प्रदर्शन
CSK vs KKR live score: कोलाकात नाइट राइडर्स का भी आईपीएल 2025 में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। टीम ने पांच मैच खेले हैं और सिर्फ दो मैच जीते हैं। कोलकाता ने बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ के खिलाफ मुकाबला गंवाया है।
11 Apr 2025, 06:01:46 PM IST
CSK vs KKR live score: चेन्नई का बेहद खराब प्रदर्शन
CSK vs KKR live score: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां सीजन बेहद खराब रहा है। टीम ने पांच मैच खेले हैं और चार मुकाबले गंवाए हैं। चेन्नई की पिछली सफलताओं में उसका घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन अब यहां की पिच काफी बदल गई है और उसके खिलाड़ी इससे सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं।
11 Apr 2025, 05:28:16 PM IST
CSK vs KKR live score: एमएस धोनी बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान
CSK vs KKR live score: ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रेक्चर के कारण आईपीएल के बचे हुए सत्र से बाहर हो गए। उनकी जगह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी फिर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उठाएंगे। धोनी इससे पहले आईपीएल 2022 में भी जडेजा के स्थान पर टीम की कमान संभाल चुके हैं।
11 Apr 2025, 04:43:27 PM IST
CSK vs KKR live score: चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस। गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।
11 Apr 2025, 04:05:02 PM IST
CSK vs KKR live score: कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड
CSK vs KKR live score: कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज और चेतन सकारिया।
11 Apr 2025, 03:44:51 PM IST
CSK vs KKR live score IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
CSK vs KKR live score IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 25वां मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।