Infertility in Women Linked to Mental Stress Insights from German Homeopathy Conference तनावमुक्त रहकर ही मिलेगी बीमारियों से निजात, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsInfertility in Women Linked to Mental Stress Insights from German Homeopathy Conference

तनावमुक्त रहकर ही मिलेगी बीमारियों से निजात

Agra News - मानसिक दबाव के कारण महिलाओं में इनफर्टिलिटी और शिशुओं में विकृतियों की समस्या बढ़ रही है। डॉ दिशा गौतम ने कहा कि तनाव मुक्त जीवनशैली से कई बीमारियों से राहत मिल सकती है। कान्फ्रेंस में विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 11 April 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
तनावमुक्त रहकर ही मिलेगी बीमारियों से निजात

मानसिक दबाव की वजह से आजकल महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या और इसके चलते शिशुओं में विकृतियां बढ़ रही हैं। डॉ दिशा गौतम ने जर्मन होम्योपैथ पर आयोजित कान्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि अगर जीवन शैली को तनाव मुक्त रखा जाए तो काफी बीमारियों से निजात मिल सकती है। इससे पहले कॉन्फ्रेंस में चित्रकूट यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ एनसी गौतम, एलन हाउस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मिसेज़ गुरलीन कौर ने अपने अनुभव साझा किए। डॉ किशन कुमार बृज ने एग्रो होम्योपैथी पर अपने रिसर्च व पेपर के बारे में बताया। डॉ अंकुर शुक्ला ने स्कोप ऑफ होम्योपैथी इन साइकेट्रिक डिसऑर्डर के बारे में जागरूकता प्रदान की। डॉ पराग शर्मा ने अपनी नई किताब के बारे में परिचय दिया। एएचए द्वारा आयोजित छठवीं वार्षिक आर्टिकल राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को डॉ नकुल गौतम ने पुरस्कृत किया।

निदेशक डॉ वीके भटनागर एवं संस्थापक डॉ अनिल गौतम ने प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। जर्मन होम्योमेडी सेंटर के संचालक एकल गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, अजमेर, प्रयागराज, मथुरा, फिरोजाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर व अन्य शहरों के डॉक्टर और छात्र उपस्थित रहे।

डॉ शीतल शर्मा, डॉ लवली राजपूत, डॉ एकता तिवारी, डॉ पूर्णा चौहान, डॉ सपना, डॉ तशीन, डॉ आशिता, डॉ जीएस बग्गा, डॉ सुचेन, डॉ जितेंद्र, डॉ राम, डॉ तरुण, डॉ रोचक, डॉ नरेंद्र सारस्वत, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ अशोक चौहान, डॉ अभिषेक, डॉ श्रेया, डॉ केके कुलश्रेष्ठ, डॉ प्रगति कुलश्रेष्ठ, डॉ मानसी व डॉ निकिता साहू सम्मिलित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।