इस कंपनी की झोली में आया फर्म, शेयर खरीदने की मच गई लूट, आपका है दांव?
- Aurionpro Solutions share price: शुक्रवार को यह शेयर 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया और भाव 1367 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 1578 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। बीते साल मई महीने में शेयर 980 रुपये पर था।

Aurionpro Solutions share price: आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी-ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयरों की शुक्रवार को भारी डिमांड थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को यह शेयर 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया और भाव 1367 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 1578 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। बीते साल मई महीने में शेयर 980 रुपये पर था। वहीं, अगस्त 2024 में शेयर 1989.95 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई है।
क्या है तेजी की वजह
ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस ने हैदराबाद स्थित फिंत्रा सॉफ्टवेयर के अधिग्रहण की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि उसने फिंत्रा सॉफ्टवेयर प्राइवेट में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। इस अधिग्रहण में सभी बौद्धिक संपदा अधिकार और संबंधित संसाधन शामिल हैं। इसका मकसद ट्रांजेक्शन बैंकिंग क्षेत्र में ऑरियनप्रो की क्षमताओं को बढ़ावा देना है। कंपनी ने कहा कि फिंत्रा के सॉल्यूशन के एकीकरण से कैश और ट्रेड मैनेजमेंट के लिए एक व्यापक, फ्रंट-टू-बैक प्लेटफॉर्म मिलने की उम्मीद है।
कंपनी के बारे में
बता दें कि ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस एक आईटी कंपनी है जो बल्क बैंकिंग के लिए सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म में विशेषज्ञता रखती है। इसका ध्यान ट्रेड फाइनेंस, सप्लाई चेन फाइनेंस, एस्क्रो और फैक्टरिंग सॉल्यूशंस पर केंद्रित है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ऑरियनप्रो का 5.04 प्रतिशत बढ़कर 47.34 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, पिछली तिमाही में यह 45.07 करोड़ रुपये था। बिक्री में भी तिमाही-दर-तिमाही 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो Q3 FY25 में 306.11 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास हिस्सेदारी 26.88 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 73.12 फीसदी शेयर हैं। प्रमोटर्स में अमित सेठ के पास 32,18,022 शेयर या 5.83 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में मालाबार इंडिया फंड, वरेनियम इंडिया ऑपर्च्युनिटी लिमिटेड, स्टीडव्यू कैपिटल मॉरीशस लिमिटेड शामिल हैं।