Vishal Mega Mart Share May reach 140 rupee ICICI Securities Given Target over 30 Percent jump expected 140 रुपये तक जा सकते हैं विशाल मेगा मार्ट के शेयर, 30% से ज्यादा उछल सकता है दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vishal Mega Mart Share May reach 140 rupee ICICI Securities Given Target over 30 Percent jump expected

140 रुपये तक जा सकते हैं विशाल मेगा मार्ट के शेयर, 30% से ज्यादा उछल सकता है दाम

  • घरेलू ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने विशाल मेगा मार्ट के शेयरों के लिए 140 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, शुक्रवार के क्लोजिंग लेवल से रिटेल कंपनी के शेयरों में 30% से अधिक का उछाल देखने को मिल सकता है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
140 रुपये तक जा सकते हैं विशाल मेगा मार्ट के शेयर, 30% से ज्यादा उछल सकता है दाम

रिटेल चेन विशाल मेगा मार्ट के शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ 104.35 रुपये पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बंद हुए हैं। ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज विशाल मेगा मार्ट पर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ICICI सिक्योरिटीज ने कंपनी के शेयरों के लिए 140 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, शुक्रवार के क्लोजिंग लेवल से रिटेल कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिल सकता है। विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 126.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 96.05 रुपये है।

कंपनी की प्राइवेट लेबल स्ट्रैटेजी है शानदार
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज की ऑन-ग्राउंड जांच से संकेत मिलता है कि FMCG में विशाल मेगा मार्ट की प्राइवेट लेबल स्ट्रैटेजी शानदार है, यह कंपनी के ग्राहकों को वैल्यू उपलब्ध कराती है। कंपनी के स्टोर्स में फुटफॉल्स और दूसरे सेगमेंट्स (जनरल मर्चेंडाइज और अपैरल) के लिए नए कस्टमर एक्विजिशन (नए ग्राहक जोड़ने) में इसका अहम रोल है। ब्रोकरेज हाउस ने विशाल मेगा मार्ट के FMCG सेगमेंट में दो खास फीचर्स नोटिस किए। 1. SKUs (स्टॉक कीपिंग यूनिट्स) ज्यादातर बड़े पैक्स थे, यानी प्रतिस्पर्धी कीमतों पर यह महीने या इससे ज्यादा समय में खपत के लिए थे। 2. नामी मैन्युफैक्चरर्स, कंपनी के प्राइवेट लेबल ब्रांड्स के लिए कस्टमर्स को क्वॉलिटी का भरोसा देते हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:600 रुपये तक जा सकते हैं इस छोटे बैंक के शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर

78 रुपये के दाम पर आया था कंपनी का IPO
विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) का आईपीओ 11 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 13 दिसंबर 2024 तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 78 रुपये था। विशाल मेगा मार्ट के शेयर 18 दिसंबर 2024 को BSE में 110 रुपये पर और NSE में 104 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर BSE में 111.95 रुपये पर बंद हुए। विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ टोटल 28.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2.43 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 15.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशल बायर्स कैटेगरी में 85.11 गुना दांव लगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।