नगड़ा में पांच दिवसीय हनुमत महायज्ञ संपन्न
बालूमाथ के नगड़ा गांव में पांच दिवसीय हनुमत महायज्ञ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह यज्ञ 7 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ था। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों ने वैदिक अनुष्ठान का पालन किया।...

बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत नगड़ा गांव में आयोजित पांच दिवसीय हनुमत महायज्ञ शुक्रवार को संपन्न हो गई। महायज्ञ सात अप्रैल को कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुई थी। महायज्ञ के दौरान मुख्य यजमान की भूमिका में आयोजन समिति के राजेंद्र प्रसाद, गागो साव, बिजली साव, कन्हाई साव और इनकी पत्नियों ने निभाई। वहीं यज्ञ के दौरान होने वाले सभी वैदिक अनुष्ठान पूरा किया गया। महायज्ञ को लेकर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। साथ ही महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति द्वारा प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था की गई थी। यज्ञ के अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में लोगों ने यज्ञशाला और मंडप की परिक्रमा की। साथ ही अपनी मनोकामना को लेकर पूजा-अर्चना भी किया। यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर साव, धनराज पासवान, तिलकधारी साव, प्रवीन कुमार, जगेश्वर साव, मनोज साव, राजन यादव, बिहारी यादव, राजेश यादव, दीपक यादव, संतोष साव, युवा कमेटी बब्लू साव, संजय पासवान, विजय साव, लक्की कुमार, सुदामा कुमार, कमलेश साव, दीपक कुमार, बाबूलाल कुमार, राहुल कुमार, निर्मल साव, कपिल साव, संदीप कुमार, पवन कुमार, पप्पू कुमार, सूरज कुमार सहित कई लोग ने सक्रिय भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।