Aadhar housing finance share icici gives buy call with upside potential check target price ₹550 तक जाएगा यह हाउसिंग फाइनेंस शेयर, 12 महीने के लिए ब्रोकरेज का अनुमान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Aadhar housing finance share icici gives buy call with upside potential check target price

₹550 तक जाएगा यह हाउसिंग फाइनेंस शेयर, 12 महीने के लिए ब्रोकरेज का अनुमान

  • बीते शुक्रवार को आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की बात करें तो 462.90 रुपये पर बंद हुआ। घरेलू ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 550 रुपये दिया है। यह लक्ष्य 12 महीने के लिए है। इसके साथ ही शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग दी है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
₹550 तक जाएगा यह हाउसिंग फाइनेंस शेयर, 12 महीने के लिए ब्रोकरेज का अनुमान

Aadhar Housing Finance shares: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी- आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए लेकिन घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई डायरेक्ट शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने कहा कि आधार हाउसिंग फाइनेंस किफायती आवास वित्त क्षेत्र में एक आकर्षक कंपनी बनी हुई है।

शेयर का टारगेट प्राइस

बीते शुक्रवार को आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की बात करें तो 462.90 रुपये पर बंद हुआ। घरेलू ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 550 रुपये दिया है। यह लक्ष्य 12 महीने के लिए है। इसके साथ ही शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग दी है। यह उम्मीद करता है कि एयूएम (प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति) की वृद्धि लगभग 19 प्रतिशत पर बनी रहेगी। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि स्थिर परिसंपत्ति गुणवत्ता, मार्जिन और स्किल में क्रमिक सुधार से वित्त वर्ष 25-27 ई में 23 प्रतिशत की आय सीएजीआर होने की उम्मीद है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 239 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो एक साल पहले की समान अवधि के 204 करोड़ रुपये की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 23976 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन किया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 19865 करोड़ रुपये की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। इस तिमाही में प्रबंधकीय संपदा पर ग्रॉस एनपीए पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1.40 प्रतिशत थी जो चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घटकर 1.36 प्रतिशत पर आ गई है।

बीते दिनों कंपनी के एमडी और सीईओ ऋषि आनंद ने कहा था- हमने वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों को मजबूती के साथ पूरा किया है। हमारी संपत्तियों के प्रबंधन में निरंतर वृद्धि हो रही है और वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के अंत तक यह 23,976 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कर्ज वितरण भी मजबूत बना हुआ है। इसमें पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।