Tragic Road Accident in BKT Two Laborers Killed by Speeding Trailer खड़े कंटेनर के नीचे आराम कर रहे दो को ट्रलर ने कुचला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Road Accident in BKT Two Laborers Killed by Speeding Trailer

खड़े कंटेनर के नीचे आराम कर रहे दो को ट्रलर ने कुचला

Lucknow News - बीकेटी के रामपुर बेहड़ा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुसकर दो मजदूरों नैमिष और विपिन रावत की जान ले ली। हादसे में मजदूर कंटेनर के नीचे फंस गए, जिनकी जान बचाने का प्रयास असफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 11 April 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
खड़े कंटेनर के नीचे आराम कर रहे दो को ट्रलर ने कुचला

सीतापुर रोड स्थित बीकेटी के रामपुर बेहड़ा में शुक्रवार को सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर घुस गया। हादसे में कंटेनर के नीचे बैठकर खाना खा रहे दो मजदूर नैमिष (30) व विपिन रावत (32) की मौत हो गई। वहीं, ट्रेलर ड्राइवर व क्लीनर गाड़ी में ही फंस गए। अग्निशमन कर्मियों ने हाइड्रा की मदद से ट्रेलर की बॉडी काटकर दोनों को बाहर निकाला। इस दौरान डेढ़ घंटे तक वह फंसे रहे। उधर, नशे में धुत ट्रेलर ड्राइवर पुलिस कस्टडी में सौ शैय्या अस्पताल में इलाज चल रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी की 10 मीटर दूर जाकर कंटेनर पलट गया। लखीमपुर खीरी के गोला निवासी नैमिष माल के गोपालपुर के विपिन रावत के साथ रामपुर बेहड़ा में बीएसएनएल-फोर जी सेवा अंडरलाइन तार की खुदाई कर रहे थे। शाम करीब चार बजे वह काम खत्म कर धूप से बचने के लिए सड़क किनारे खड़े कंटेनर के नीचे बैठक कर खाना खाने लगे। लखनऊ से सीतापुर की तरफ जा रहा ट्रेलर खड़े कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों गाड़ियां 10 मीटर तक घिसटती गई। इसके बाद कंटेनर पलट गया। नैमिष और विपिन कंटेनर के नीचे फंस गए। वहीं, कंटेनर के पास खड़े मजदूरों के तीन साथी घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने तीनों घायल मजदूरों को अस्पताल भेजवा दिया। वहीं, कंटेनर के नीचे फंसे दोनों मजदूरों व ट्रेलर के ड्राइवर व क्लीनर को बाहर निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली।

अग्निशमन कर्मियों ने डेढ़ घण्टे की मशक्कत कर बाहर निकाला

अग्निशमन कमियों ने डेढ़ घंटे की मशकक्त कर हाइड्रा की मदद से कटेनर को उठाकर नैमिष व विपिन को बाहर निकाला। तब तक उनकी जान जा चुकी थी। वहीं, ट्रेलर की बॉडी काटकर ड्राइवर व क्लीनर को बाहर निकाला। केबिन में फंसकर दोनों चोटिल हो गए। आरोपित ट्रेलर ड्राइवर की पहचान हरदोई के नीरज मिश्र के रूप में हुई। इंस्पेक्टर बीकेटी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था। दोनों का इलाज चल रहा है। अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है।

खड़ी गाड़ी में टकराकर पहले भी जा चुकी है जान

8 फरवरी 2025: बीकेटी किसान पथ पर खड़े डंपर में डीसीएम घुसी, ड्राइवर की केबिन में फंसकर मौत

9 फरवरी 2025: गोसाईगंज के कबीरपुर में खड़े ट्रेलर में श्रद्धरलुओं की कार घुसी, ड्राइवर की मौत छह घायल

8 दिसंबर 2024 : लखनऊ-फैजाबाद हाइवे पर रविवार को तिवारीगंज में खड़े लोडर में तेज रफ्तार स्कार्पियो घुस गई, पत्नी की मौत पति घायल

10 नवंबर 2024: आगरा एक्सप्रसे पर सरिया लदे ट्रक में कार टकराने से तीन दोस्तों की मौत

11 नवंबर 2024: आगरा एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर में टकराई एसयूवी, एक की मौत

12 नंवबर 2024: बिजनौर अनूप खेड़ा के पास ट्राला में डीसीएम टकराने से ड्राइवर की मौत

17 सितंबर 2024 : मड़ियांव में सड़क किनारे खड़ी क्रेन में घुसी कार, दो दोस्तों की मौत

:::::::::::::::

बेकाबू बाइक पलटी, युवक को रौंदता निकला ट्रक

कल्ली बाजार में गुरुवार देर रात हुआ हादसा

लखनऊ, संवाददाता।

रायबरेली रोड स्थित कल्ली बाजार में गुरुवार देर रात बाइक सवार आदर्श तिवारी (22) अनियंत्रित होकर पलट गया। इस बीच बगल से गुजर रही ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गई। मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला।

कल्ली पश्चिम के अमोल निवासी आदर्श तिवारी (22) निजी ड्राइवर था। भारतीय किसान यूनियन (टिकैट ग्रुप) के जिला महामंत्री अजय तिवारी ने बताया कि आदर्श की बाइक खराब हो गई थी। गुरुवार देर रात आदर्श तेलीबाग से दोस्त की बाइक से घर लौट रहा था। पुलिस के मुताबिक रात करीब 11 बजे आदर्श कल्ली बाजार पहुंचा ही था तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। आदर्श बाइक से छिटककर सड़क पा जा गिरा। इस बीच वह बगल से गुजर रही ट्रक के पहिए के नीच आ गया। ट्रक ड्राइवर आदर्श को रौंदता हुआ निकल गया। राहगीरों की चीख पुकार पर ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आदर्श अविवाहित था। आदर्श के मोबाइल से पिता मनोज को हादसे की सूचना दी। ट्रक को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर आरोपित ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

कार की टक्कर से युवक की मौत

काकोरी। जॉगर्स पार्क चौराहे के पास गुरुवार रात कार की टक्कर से बाइक सवार सुधांशु पाल (32) की मौत हो गई। इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा के मुताबिक पारा के कांशीराम कॉलोनी निवासी सुधांशु पाल गुरुवार रात बाइक से आईआईएम रोड चौराहे की तरफ जा रहे थे। रात 8:30 बजे वह जॉगर्स पार्क चौराहे के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए। जहां सुधांशु पाल की मौत हो गई। परिवार में पिता रामसेवक, मां मनोरमा व भाई प्रियांशु है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।